facebookmetapixel
मल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स से भारत में कारोबार बढ़ाएगी डीपी वर्ल्डटाइटन ने लैब-ग्रोन डायमंड बाजार में रखा कदम, ‘beYon’ ब्रांड लॉन्चभारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र

लगातार सातवें दिन चढ़े बाजार

सेंसेक्स 18 दिसंबर, 2023 के बाद पहली बार 80,000 के स्तर पर दोबारा पहुंचा और बुधवार को 521 अंकों की बढ़त के साथ 80,117 पर बंद हुआ।

Last Updated- April 23, 2025 | 10:15 PM IST
Stock Market
प्रतीकात्मक तस्वीर

बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजारों में बढ़त जारी रही और बेंचमार्क सूचकांकों में सात महीनों में बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला देखने को मिला। इसकी वजह अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने की उम्मीद और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों में उछाल रही। मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के इस आश्वासन से भी बाजार धारणा को बल मिला कि फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल को बर्खास्त करने की उनकी कोई योजना नहीं है।

सेंसेक्स 18 दिसंबर, 2023 के बाद पहली बार 80,000 के स्तर पर दोबारा पहुंचा और बुधवार को 521 अंकों की बढ़त के साथ 80,117 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 162 अंक के इजाफे के साथ 24,329 पर कारोबार की समाप्ति की। दोनों सूचकांकों ने सात दिन तक लगातार बढ़त का सिलसिला दर्ज किया जो 20 अगस्त से 2 सितंबर, 2024 के बाद से बढ़त का उनका सबसे लंबा सिलसिला है। इस अवधि में बीएसई में सूचीबद्ध फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण 36.7 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 430.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बुधवार की तेजी में आईटी शेयरों में इजाफा हुआ और इन्फोसिस 3.7 फीसदी चढ़ा जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजिज में 7.7 फीसदी और टीसीएस में 2.8 फीसदी का इजाफा हुआ। सेक्टर का बेहतर प्रदर्शन एचसीएल टेक्नोलॉजिज के संशोधित राजस्व अनुमान के बाद हुआ जिसने वर्ष के लिए स्थायी मुद्रा के लिहाज से 2 से 5 फीसदी की वृद्धि का अनुमान जताया। हालांकि यह ऐतिहासिक पूर्वानुमानों से कम है मगर इन्फोसिस के अनुमानित 0-3 फीसदी सीमा से अधिक है। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 4.3 फीसदी की उछाल आई जो 12 जुलाई, 2023 के बाद से इसकी सबसे तेज एक दिवसीय बढ़त है। इस बीच, बैंकिंग शेयरों में सात दिन बाद कुछ मुनाफावसूली हुई जो इस अवधि में 11 फीसदी चढ़े हैं, लेकिन बुधवार को बैंकिंग इंडेक्स 0.5 फीसदी कमजोर रहा।

चीन के प्रति राष्ट्रपति ट्रंप के नरम रुख का संकेत देने वाली टिप्पणियों से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला। उन्होंने व्यापार समझौते के आधार पर टैरिफ को काफी हद तक, अगर शून्य नहीं तो कम करने के इरादे पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त ट्रंप ने फेड अध्यक्ष पॉवेल को हटाने को लेकर अटकलों को खत्म कर दिया, जिससे केंद्रीय बैंक की आलोचना करने वाले उनके पहले के सोशल मीडिया पोस्ट से उत्पन्न चिंता कम हो गई।

डॉलर इंडेक्स 0.19 फीसदी बढ़कर 99.1 पर पहुंच गया जबकि 10 वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड 4.29 फीसदी पर आ गई। हाजिर सोना 2.2 फीसदी फिसलकर 3,305.79 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि पिछले सत्र में इसने 3,500.05 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था।

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, चौथी तिमाही के आय सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही क्षेत्र विशेष को लेकर रफ्तार और तेज हो जाएगी। घरेलू आशावाद और वैश्विक व्यापार को लेकर प्रगति जारी रहने से बाजार में तेजी बनी रहेगी। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 3,333 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि देसी संस्थानों ने 1,235 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
जियोजित फाइनैंशियल के शोध प्रमुख विनोद नायर ने आगाह किया, चौथी तिमाही के मिले जुले नतीजे, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और बाजार का हालिया बेहतर प्रदर्शन निकट भविष्य में मजबूती को बढ़ावा दे सकता है। बाजार में चढ़ने व गिरने वाले शेयरों का अनुपात सकारात्मक रहा और 2,028 शेयर चढ़े जबकि 1,949 में गिरावट आई।

First Published - April 23, 2025 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट