निफ्टी 24,200 के नीचे गया तो हालात होंगे खराब: बेंचमार्क नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने लगातार छठे हफ्ते बढ़त दर्ज की है। यह दिसंबर के बाद साप्ताहिक बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला है। चूंकि बाजार नई ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में तकनीकी विश्लेषक बढ़त पर प्रतिरोध का कोई स्तर नहीं बता पा रहे। हालांकि अगर निफ्टी 24,200 के नीचे फिसलता है तो हालात काफी खराब हो सकते हैं।
ऐंजल वन के तकनीकी विश्लेषक (इक्विटी) राजेश भोंसले ने कहा कि विभिन्न पैमानों पर बाजार में अत्यधिक खरीदारी दिखाई देने के बावजूद कमजोरी के कोई संकेत नहीं हैं और सेक्टर रोटेशन के जरिए तेजड़ियों के हाथ में कमान है। निफ्टी के लिए 24,200-24,150 के स्तर पर ध्यान देने की दरकार है। इस स्तर के टूटने से कमजोरी के शुरुआती संकेत मिल सकते हैं और यह संभवत: बजट से पहले 24,000 के नीचे के स्तर को परख सकता है। निफ्टी का आखिरी बंद स्तर 24,502 रहा है।
शेयर बाजार, ब्रोकिंग फर्मों और डिपॉजिटरीज समेत बाजार से जुड़ी इंटरमीडियरीज हाल में सेबी के इस फैसले के बाद सुर्खियों में थी कि स्लैब के आधार पर समान शुल्क ढांचा होना चाहिए। इसका मकसद उच्च वॉल्यूम वाले ट्रेडरों को प्रोत्साहन देने का है। इस कदम से उनके राजस्व पर चोट पहुंच सकती है।
इनके शेयर हालांकि कुछ हद तक स्थिर हुए हैं लेकिन वे अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं। पूंजी बाजार के कर ढांचे, खास तौर से लंबी अवधि के पूंजीगत लाभ कर (एलटीसीजी) में बदलाव की संभावना से वित्तीय इंटरमीडियरीज बजट से पहले जोखिम की स्थिति में हैं।
उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार विभिन्न परिसंपत्तियों के मामले में सभी के लिए एलटीसीजी के लिए निवेश अवधि की परिभाषा तीन साल कर सकती है जो अभी अलग-अलग है। अभी शेयरों और म्युचुअल फंडों, रियल एस्टेट और असूचीबद्ध ऋण प्रतिभूतियों के लिए निवेशित अवधि क्रम से 12 महीने, 24 महीने और 36 महीने है।
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम से पहले सनस्टार का शेयर ग्रे मार्केट में 40 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। प्लांट आधारित स्पेशियलिटी प्रॉडक्ट और फूड, एनिमल न्यूट्रिशन और इंडस्ट्रियल ऐप्लिकेशन के लिए इनग्रेडियंट सॉल्यूशन बनाने वाली अग्रणी विनिर्माता ने अपने 510 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कीमत दायरा 90-95 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
सूत्रों ने कहा कि कंपनी का शेयर अभी 130-135 रुपये पर बिक रहा है। पिछले दो आईपीओ की सूचीबद्धता के दिन उत्साहजनक प्रदर्शन से ऐसा प्रीमियम देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते एमक्योर फार्मा और बंसल वायर इंडस्ट्रीज के शेयर सूचीबद्ध हुए। बाजार पर नजर रखने वालों ने कहा है कि सनस्टार का मूल्यांकन अपनी समकक्ष सूचीबद्ध फर्मों के मुकाबले बेहतर हो सकता है।