Market Close Today: आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बंद है। BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, आज यानी 7 मार्च को होली के अवसर पर BSE, NSE बंद रहेंगे। इसके अलावा कमोडिटी मार्केट भी नहीं खुलेगा।
आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट भी आज बंद रहेंगे। इसके साथ ही करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट भी आज बंद रहेगा।
आपको बता दें, कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) सेगमेंट केवल सुबह के सेशन में बंद रहेगा। जोकि सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक है। उसके बाद शाम के सेशन में यह खुल जाएगा। इसका मतलब है की EGR सेगमेंट आज शाम 5 बजे से अगली सुबह 9 बजे तक खुला रहेगा।
शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों और निगेटिव घरेलू सेंटीमेंट से दो हफ्तों से गिरावट देखने को मिल रही थी। हालांकि शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी, जो सोमवार तक जारी रही । बता दें, बीते कल यानी सोमवार को सेंसेक्स 415 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 117 अंक चढ़कर 17,700 के पार चला गया। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में करीब-करीब एक फीसदी का इजाफा हुआ था।
आपको बता दें, शेयर बाजार मार्च में 7 तारीख के अलावा 30 तारीख को भी बंद रहेगा। मार्च 30 को राम नवमी है , जिसके चलते बाजार बंद रहेंगे।