facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पारक्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्स

बाजार चढ़ा लेकिन विश्वास मत से पहले सतर्क रहे कारोबारी

Last Updated- December 07, 2022 | 12:41 PM IST

शेयर बाजार में सोमवार को दोपहर बाद खरीदारी का समर्थन मिलने से कई सेक्टरों में तेजी देखने को मिली। बैंकिंग, फार्मा और रियलिटी सेक्टरों को सबसे ज्यादा समर्थन मिला।


हालांकि मंगलवार को होने वाले सरकार के विश्वास मत से पहले कारोबारी पूरी सतर्कता बरत रहे थे। मंगलवार की देर शाम तक सरकार का भविष्य तय हो जाएगा। कैपिटल गुड्स और कुछ टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा।

सुबह सेंसेक्स 147 अंकों की तेजी लेकर 13,782 अंकों पर खुला था लेकिन मुनाफावसूली के चलते इसकी तेजी घटने लगी और एक समय बाजार गिरकर 13,581 अंकों पर आ गया। लेकिन जल्दी ही वह फिर पलटा और कारोबार खत्म होने तक यह 215 अंकों की तेजी लेकर 13,850 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 67 अंक की तेजी लेकर 4159 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो सिपला 5 फीसदी की तेजी लेकर 226 रुपए पर बंद हुआ जबकि एचडीएफसी बैंक, रैनबैक्सी और एनटीपीसी 4.7-4.7 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 1083,458 और 181 रुपए पर बंद हुए। आईसीआई-सीआई बैंक 4.3 फीसदी चढ़कर 644 पर, मारुति 4 फीसदी चढ़कर 648 पर रहा। इनके अलावा हिंदुस्तान यूनीलीवर, जयप्रकाश एसोसिएट्स और स्टेट बैंक 3.7-3.7 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए।

रिलायंस कम्युनिकेशन्स, टीसीएस, विप्रो, रिलायंस, आईटीसी, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, डीएलएफ और ओएनजीसी भी डेढ़ से ढाई फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में सत्यम 4 फीसदी से ज्यादा गिरकर 367 रुपए पर रहा। इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स 2 फीसदी कमजोर हुआ और बीएचईएल 1.6 फीसदी की गिरावट लेकर 1506 रुपए पर बंद हुआ, एल ऐंड टी भी 1.3 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ।

टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस कैपिटल में सबसे ज्यादा 246 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस में 205 करोड़, एल ऐंड टी में 196.60 करोड़, रिलायंस कम्युनिकेशन्स में 139.70 करोड़ और आईडीएफसी में 128 करोड क़ा कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात हो तो आईडीएफसी में सबसे ज्यादा 1.34 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस नैचुरल रहा जिसमें 88.85 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ।

First Published - July 21, 2008 | 9:26 PM IST

संबंधित पोस्ट