अंतरराष्ट्रीय बाजार के कमजोर रुख से भारतीय बाजार में शुक्रवार को भी चौतरफा बिकवाली का माहौल रहा। इससे शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 325.77 अंकों की गिरावट के साथ 14,424.24 अंकों पर पहुंच गया।
मुनाफावसूली की वजह से बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। कारोबार समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 502.07 अंक लुढ़क कर 14,274.94 के स्तर पर पहुंच गया।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.70 अंक लुढ़क कर 4,311.85 के स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को बीएसई के छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई, लेकिन दिग्गज कंपनियों के शेयरों में भारी मुनाफावसूली देखी गई, जिससे इनके शेयर औंधे मुंह गिरे। एशियाई बाजारों में भी बिकवाली का माहौल रहा और जापान, चीन, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया सभी के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई में बैंकिंग और तेल-गैस सूचकांकों में जहां 5 फीसदी, वहीं रियल्टी और पूंजीगत वस्तु सूचकांक में 3 फीसदी की नरमी देखी गई। ऊर्जा, धातु और वाहन सूचकांक भी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई में केवल फार्मा और एफएमसीजी सूचकांक ही बढ़त पर रहे। बढ़त पर रहने वाले शेयरों में रैनबैक्सी, एसीसी, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सत्यम कंप्यूटर के शेयर प्रमुख रहे।
आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, वहीं एचडीएफसी बैंक के शेयर 7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। एचडीएफसी के शेयरों में भी तकरीबन 5 फीसदी की नरमी देखी गई। जयप्रकाश एसोशिट्स, भेल, ओएनजीसी, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलांयस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, डीएलएफ और विप्रो के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स
502.07 अंक लुढ़का
14,274.94 पर बंद
निफ्टी
121.70 अंक लुढ़का
4,311.85 पर बंद