facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

Market Outlook: बाजार में सतर्क रुख की उम्मीद, भारत-पाक तनाव और ग्लोबल इकनॉमी पर रहेगी नजर

विश्लेषकों का कहना है कि इन सभी घटनाक्रमों का असर निवेशकों की भावनाओं पर पड़ेगा। साथ ही, सेवा क्षेत्र से जुड़े एचएसबीसी पीएमआई आंकड़ों पर भी बाजार की नजर बनी रहेगी।

Last Updated- May 04, 2025 | 2:05 PM IST
Stocks To Watch Today
Representative Image

Market Outlook: इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल कई अहम फैक्टरों पर निर्भर करेगी। इनमें अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर होने वाला फैसला, एफआईआई की निवेश गतिविधियां, कंपनियों के तिमाही नतीजे और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव प्रमुख हैं।

विश्लेषकों का कहना है कि इन सभी घटनाक्रमों का असर निवेशकों की भावनाओं पर पड़ेगा। साथ ही, सेवा क्षेत्र से जुड़े एचएसबीसी पीएमआई आंकड़ों पर भी बाजार की नजर बनी रहेगी।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा, “इस हफ्ते फेड का ब्याज दरों पर फैसला, भारत-पाक तनाव और वैश्विक व्यापार से जुड़े अपडेट्स बाजार की दिशा तय करेंगे। इसके अलावा एचएसबीसी कंपोजिट और सेवा पीएमआई आंकड़े भी अहम रहेंगे।”

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

  • इस सप्ताह महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, एलएंडटी और टाइटन जैसी दिग्गज कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी।

  • इससे शेयर-विशिष्ट गतिविधियां बढ़ेंगी।

बीते हफ्ते बाजार में रही तेजी

  • सेंसेक्स 1,289 अंक या 1.62% चढ़कर बंद हुआ।

  • निफ्टी में 307 अंक या 1.27% की तेजी रही।

लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक गौरव गर्ग ने कहा कि भारत-पाक सीमा पर तनाव और अमेरिका में मंदी की आशंका से निवेशक सतर्क हो सकते हैं। हालांकि फिलहाल बड़ी गिरावट की संभावना कम है।

यह भी पढ़ें: MCap: TCS और बजाज फाइनेंस को झटका, रिलायंस समेत 7 दिग्गज कंपनियों की कमाई में जबरदस्त उछाल

एफआईआई की खरीदारी बढ़ी

पिछले 12 कारोबारी सत्रों में एफआईआई लगातार खरीदार रहे हैं।

  • इसकी दो प्रमुख वजहें हैं —

    1. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जवाबी शुल्क पर 90 दिन की रोक।

    2. डॉलर की कमजोरी, जिससे भारत जैसे उभरते बाजारों में निवेश बढ़ा।

एसबीआई को मुनाफे में गिरावट

जनवरी-मार्च तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक का शुद्ध लाभ 8.34% गिरकर 19,600 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 21,384 करोड़ रुपये था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि बाजार सीमित दायरे में रह सकता है, लेकिन रुख सकारात्मक रहेगा। भू-राजनीतिक तनाव की वजह से उतार-चढ़ाव भी आ सकता है।

First Published - May 4, 2025 | 2:05 PM IST

संबंधित पोस्ट