facebookmetapixel
वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत: IMF के हेराल्ड फिंगरपुतिन की भारत यात्रा से पहले बड़ा ऐलान! रूस ने परमाणु MoU को दी हरी झंडीकॉप 30 के सभी लक्ष्य पूरे, उद्योग को आरईपीएम योजना अपनाने की सलाहक्यों टिकीं दुनिया की नजरें? भारत-रूस की बैठक में हो सकते हैं हाई-प्रोफाइल सौदेएफडीआई बढ़ाने के लिए भारत को सुधार तेज करने होंगे: मुख्य आर्थिक सलाहकारक्या भारत में बनने जा रहे हैं रूसी डिजाइन वाले छोटे परमाणु रिएक्टर? बड़ी तैयारी शुरू!भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, निर्यात में फिर दिखी वृद्धि: पीयूष गोयलटेक्नोलॉजी नहीं… अब फाइनेंस कंपनियां ले जा रहीं IIT टैलेंट – ₹90 लाख से ₹3 करोड़ तक के ऑफरतंबाकू पर अब फिर से पुराने दरों के अनुसार लगेगा टैक्सStocks to Watch today: RIL से लेकर IEX, Cipla और IndiGo तक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

बाजार हलचल | टाटा मोटर्स से सूचीबद्ध अस्पतालों तक: रहेगी इन स्टॉक्स पर नजर

Last Updated- December 18, 2022 | 11:23 PM IST
Share Market, Stocks to watch today

टाटा मोटर्स के डीवीआर पर नजर

टाटा मोटर्स के डीवीआर से सामान्य शेयरों के मुकाबले वाहन निर्माण कंपनी की गिरावट कम होकर नवंबर के शुरू के 40 प्रतिशत रह गई। यह बदलाव इस संभावना पर आधारित था कि डीवीआर और साधारण शेयरों को सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा। इन उम्मीदों पर पानी फिर गया क्योंकि सूचकांक में शामिल किए जाने की शर्त में बदलाव के तहत सिर्फ साधारण शेयरों के लिए संभावना बढ़ गई।

नवंबर से, टाटा मोर्स का शेयर सपाट बना हुआ है, जबकि डीवीआर में 14 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले पांच साल के दौरान इन दोनों के बीच औसत अंतर फिर से बढ़कर 50 प्रतिशत के आसपास हो गया है। विश्लेषकों का कहना है कि डीवीआर में तरलता चिंता पैदा कर सकती है, क्योंकि सिर्फ साधारण शेयरों को ही सेंसेक्स में जगह मिल है। यदि यह गिरावट बढ़कर 55 प्रतिशत पर पहुंचती है तो विश्लेषक डीवीआर खरीदने पर विचार कर सकते हैं, या 50 प्रतिशत से नीचे जाने पर इसे बेच सकते हैं।

एलिन, केफिन के लिए जीएमपी मिश्रित

हाल में खुले आईपीओ के लिए ग्रे बाजार में प्रीमियम (जीएमपी) मिश्रित रहा है। सूत्रों के अनुसार, एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ने 15 प्रतिशत से ज्यादा जीएमपी के साथ बढ़त बनाई, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज के लिए जीएमपी 5 प्रतिशत से कम है।

एक ब्रोकर ने कहा, ‘पिछले सप्ताह बंद हुए दो आईपीओ को कमजोर प्रतिक्रिया मिली। आईपीओ में निवेशक दिलचस्पी समाप्त होती दिख रही है। नए वर्ष के शुरू में एक या दो बड़े निर्गम बाजार धारणा में पुन: मजबूती ला सकते हैं।’ इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण सेवा कंपनी एलिन का आईपीओ आकार 475 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़े: FPI ने दिसंबर में अब तक भारतीय बाजारों में 10,555 करोड़ रुपये का निवेश किया

निवेशकों को भा रहीं सूचीबद्ध अस्पताल श्रृंखलाएं

सूचीबद्ध अस्पताल श्रृंखलाएं निवेशक दिलचस्पी आकर्षित कर रही हैं। महामारी के बाद अपने राजस्व में आए सुधार की वजह से निवेशक इन कंपनियों को पसंद करने लगे हैं। नोमुरा की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अस्पतालों में मरीजों के आने-जाने की दर सुधरकर काफी हद तक महामारी-पूर्व स्तरों पर आ चुकी है। हमें उम्मीद है कि यह दर 65 प्रतिशत और 75 प्रतिशत के बीच बनी रहेगी।

एबिटा में भी महामारी-पूर्व स्तरों के मुकाबले सुधार आया है।’जानकारों का मानना है कि इसके अलावा, बड़ी श्रृंखलाओं द्वारा छोटे अस्पतालों के अधिग्रहण और असंगठित क्षेत्र से संगठित खंड में बाजार भागीदारी बढ़ने से भी अस्पताल क्षेत्र में समेकन की गुंजाइश बढ़ी है।

First Published - December 18, 2022 | 6:40 PM IST

संबंधित पोस्ट