facebookmetapixel
दिवाली से पहले इन 5 शेयरों में BUY का मौका! ब्रोकरेज ने कहा- 59% तक मिल सकता है अपसाइडCanara Robeco AMC IPO: ₹1326 करोड़ का आईपीओ खुला, GMP दे रहा मुनाफे का इशारा; अप्लाई करना चाहिए ?सेबी ने ब्लॉक डील के नियम बदले, मिनिमम ऑर्डर साइज बढ़ाकर ₹25 करोड़ कियासिर्फ 60 दिनों में ₹1,000 करोड़, जानें कैसे टाटा हाउसिंग का प्रोजेक्ट बेंगलुरु की प्रीमियम हाउसिंग मार्केट में छा गयाColdrif cough syrup case: श्रेसन फार्मा का मालिक जी. रंगनाथन चेन्नई से गिरफ्तारइस दिवाली पैसा कहां लगाएं? सोना या शेयर, एक्सपर्ट से जानें कौन देगा असली फायदाTCS Q2 Results: आज आएंगे नतीजे, सुस्त ग्रोथ के आसार; ब्रोकरेज हाउसेज का क्या है अनुमान?सोने की रिकॉर्डतोड़ तेजी पर ब्रेक, ₹1098 गिरावट के साथ शुरू हुई ट्रेडिंग; चांदी भी ऊंचाई से उतरीQ2 में चमकेंगे ये हॉस्पिटल स्टॉक्स! Apollo, Max और Metropolis ब्रोकरेज के टॉप पिकTata Stock Q2 के नतीजों के लिए तैयार! जानें कब आएंगे और बाजार में क्या हलचल मचेगी

बाजार हलचल | टाटा मोटर्स से सूचीबद्ध अस्पतालों तक: रहेगी इन स्टॉक्स पर नजर

Last Updated- December 18, 2022 | 11:23 PM IST
Share Market, Stocks to watch today

टाटा मोटर्स के डीवीआर पर नजर

टाटा मोटर्स के डीवीआर से सामान्य शेयरों के मुकाबले वाहन निर्माण कंपनी की गिरावट कम होकर नवंबर के शुरू के 40 प्रतिशत रह गई। यह बदलाव इस संभावना पर आधारित था कि डीवीआर और साधारण शेयरों को सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा। इन उम्मीदों पर पानी फिर गया क्योंकि सूचकांक में शामिल किए जाने की शर्त में बदलाव के तहत सिर्फ साधारण शेयरों के लिए संभावना बढ़ गई।

नवंबर से, टाटा मोर्स का शेयर सपाट बना हुआ है, जबकि डीवीआर में 14 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले पांच साल के दौरान इन दोनों के बीच औसत अंतर फिर से बढ़कर 50 प्रतिशत के आसपास हो गया है। विश्लेषकों का कहना है कि डीवीआर में तरलता चिंता पैदा कर सकती है, क्योंकि सिर्फ साधारण शेयरों को ही सेंसेक्स में जगह मिल है। यदि यह गिरावट बढ़कर 55 प्रतिशत पर पहुंचती है तो विश्लेषक डीवीआर खरीदने पर विचार कर सकते हैं, या 50 प्रतिशत से नीचे जाने पर इसे बेच सकते हैं।

एलिन, केफिन के लिए जीएमपी मिश्रित

हाल में खुले आईपीओ के लिए ग्रे बाजार में प्रीमियम (जीएमपी) मिश्रित रहा है। सूत्रों के अनुसार, एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ने 15 प्रतिशत से ज्यादा जीएमपी के साथ बढ़त बनाई, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज के लिए जीएमपी 5 प्रतिशत से कम है।

एक ब्रोकर ने कहा, ‘पिछले सप्ताह बंद हुए दो आईपीओ को कमजोर प्रतिक्रिया मिली। आईपीओ में निवेशक दिलचस्पी समाप्त होती दिख रही है। नए वर्ष के शुरू में एक या दो बड़े निर्गम बाजार धारणा में पुन: मजबूती ला सकते हैं।’ इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण सेवा कंपनी एलिन का आईपीओ आकार 475 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़े: FPI ने दिसंबर में अब तक भारतीय बाजारों में 10,555 करोड़ रुपये का निवेश किया

निवेशकों को भा रहीं सूचीबद्ध अस्पताल श्रृंखलाएं

सूचीबद्ध अस्पताल श्रृंखलाएं निवेशक दिलचस्पी आकर्षित कर रही हैं। महामारी के बाद अपने राजस्व में आए सुधार की वजह से निवेशक इन कंपनियों को पसंद करने लगे हैं। नोमुरा की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अस्पतालों में मरीजों के आने-जाने की दर सुधरकर काफी हद तक महामारी-पूर्व स्तरों पर आ चुकी है। हमें उम्मीद है कि यह दर 65 प्रतिशत और 75 प्रतिशत के बीच बनी रहेगी।

एबिटा में भी महामारी-पूर्व स्तरों के मुकाबले सुधार आया है।’जानकारों का मानना है कि इसके अलावा, बड़ी श्रृंखलाओं द्वारा छोटे अस्पतालों के अधिग्रहण और असंगठित क्षेत्र से संगठित खंड में बाजार भागीदारी बढ़ने से भी अस्पताल क्षेत्र में समेकन की गुंजाइश बढ़ी है।

First Published - December 18, 2022 | 6:40 PM IST

संबंधित पोस्ट