facebookmetapixel
हाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशनदिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उछाल, TVS टॉप पर; बजाज–एथर के बीच मुकाबला तेजव्हीकल रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड: 2025 में 2.8 करोड़ के पार बिक्री, EVs और SUV की दमदार रफ्तारEditorial: गिग कर्मियों की हड़ताल ने क्यों क्विक कॉमर्स के बिजनेस मॉडल पर खड़े किए बड़े सवालभारत का झींगा उद्योग ट्रंप शुल्क की चुनौती को बेअसर करने को तैयारभारत में राज्यों के बीच निवेश की खाई के पीछे सिर्फ गरीबी नहीं, इससे कहीं गहरे कारणमनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसारबिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर

बाजार की चाल बदली, विदेशी पूंजी अमेरिका की ओर आकर्षित

अमेरिका में तेजी की वजह से ‘क्राउडेड’ ट्रेड की स्थिति पैदा हुई है जिससे अस्थायी तेजी की संभावना बढ़ी है

Last Updated- December 16, 2024 | 10:08 PM IST
Market dynamics changed, foreign capital attracted towards America बाजार की चाल बदली, विदेशी पूंजी अमेरिका की ओर आकर्षित

विदेशी फंड कई उभरते और विकसित बाजारों (ईएम और डीएम) से परहेज कर रहे हैं और डॉनल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी से पहले अमेरिकी निवेश पर जोर दे रहे हैं। इलारा कैपिटल की ग्लोबल लिक्विडिटी ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार, निवेशकों ने पिछले सप्ताह 41 ईएम और डीएम में से 39 से बिकवाली की, जबकि अमेरिकी इक्विटी बाजारों ने 8 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित किया। इसके साथ ही यह मजबूत विदेशी निवेश का लगातार 10वां सप्ताह रहा।

इलारा का मानना है कि अमेरिका के लिए निवेश में इस तेजी की वजह से ‘क्राउडेड’ ट्रेड यानी जोखिम वाले कारोबार की स्थिति पैदा हुई है। उनके विश्लेषण से पता चलता है कि समान निकासी वैश्विक इक्विटी संकट के दौरान देखी गई थी, जिसमें अक्टूबर 2022, अक्टूबर 2023, अप्रैल 2024 और अगस्त 2024 की अवधियां शामिल थीं। 

ब्रोकरेज ने यह भी सुझाव दिया है कि ऊंचे अमेरिकी बॉन्ड यील्ड से वैश्विक जोखिम परिदृश्य में बदलाव का संकेत दिख सकता है। जहां कई वैश्विक इक्विटी बाजार 2024 को मामूली एकल अंकों के रिटर्न के साथ समाप्त करने की राह पर हैं, वहीं अमेरिकी बाजार तेजी फल-फूल रहे हैं। 

नैस्डैक 100 ने इस साल अब तक 32 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है, और एसऐंडपी 500 में लगभग 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मजबूत अमेरिकी डॉलर को अन्य बाजारों से निकासी और अमेरिका में सकारात्मक प्रवाह को बढ़ाने वाले प्रमुख कारक के रूप में देखा जाता है।

पीएल कैपिटल के एक कार्यक्रम में मोबियस इमर्जिंग अपॉर्च्युनिटीज फंड के चेयरमैन मार्क मोबियस ने सुझाव दिया कि बढ़ता डॉलर अगले साल भी प्रमुख ताकत बना रह सकता है। उन्होंने कहा कि सरकारी संचालन को सुव्यवस्थित करने और अफसरशाही को कम करने के ट्रम्प के प्रयासों से अमेरिकी कंपनियों को लाभ होगा। हालांकि, मोबियस ने यह भी चेतावनी दी कि अमेरिकी बाजार में निवेशकों के आने की एक सीमा है, चीन और भारत जैसे उभरते बाजारों में दिलचस्पी बढ़ने का अनुमान है। 

First Published - December 16, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट