16:41साल के अंत तक इंटरनेशनल उड़ान भरेगी Akasa Air
एयरलाइन कंपनी अकासा एयर चार और बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अपनी विस्तार योजनाओं के तहत वह इस साल तीन अंक में (यानी 100 से अधिक) विमानों का ऑर्डर देगी। कंपनी ने बताया कि ये चार विमान 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों के ऑर्डर के अतिरिक्त हैं। यह घोषणा पेरिस एयर शो के दौरान की गई।
16:11Tata AIA Life अपने पॉलिसीहोल्डर्स को देगी डिविडेंड
Tata AIA Life इंश्योरेंस ने पिछले वित्त वर्ष के लिए अपने भागीदार पॉलिसीहोल्डर्स को 1,183 करोड़ रुपये के डिविडेंड भुगतान की घोषणा की है जो एक साल पहले की तुलना में 37 फीसदी अधिक है।
16:10Sensex ऑलटाइम हाई पर
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 195 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) भी 40 अंको की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,856.85 पर बंद हुआ।
15:13Cumin Price High: जीरे का तड़का फिर हुआ महंगा
जीरे के वायदा भाव नियंत्रित करने की तमाम कोशिशों के बावजूद इसके भाव बढ़ते जा रहे हैं। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) द्वारा आज से अतिरिक्त मार्जिन लगाने के बावजूद आज ही जीरे के वायदा भाव नई ऊंचाई पर पहुंच गए।
14:35Tata Power सबसे आकर्षक एम्प्लॉयर ब्रांड
Tata Power कंपनी देश का सबसे ‘आकर्षक नियोक्ता ब्रांड’ बन गई है। इसके बाद ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Amazon और टाटा स्टील का नंबर आता है।
13:37Zee मर्जर पर सोनी पिक्चर्स ने कही ये बात
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट (एसपीई) ने कहा है कि वह अपनी भारतीय इकाई तथा जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के विलय सौदे को प्रभावित करने वाले घटनाक्रमों पर निगाह रखेगी। एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत गोयनका के खिलाफ भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अंतरिम आदेश के मद्देनजर कंपनी ने यह बयान जारी किया है।
13:06बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
बीएसई सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 63,588.31 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गया। सेंसेक्स के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) भी नए रिकॉर्ड स्तर 294.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
12:12मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी: Elon Musk
कनाडा के विमान ने अटलांटिक महासागर के एक सुदूर क्षेत्र में टाइटैनिक के मलबे के पास लापता पनडुब्बी ‘सबमर्सिबल’ की तलाश के दौरान पानी के भीतर से आवाज आने का पता लगाया है।
10:59दोपहिया और चारपहिया वाहनों के इंश्योरेंस को लेकर जारी हुआ ड्राफ्ट
सरकार ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दोपहिया, 3-व्हीलर, इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत अन्य श्रेणियों के वाहनों के लिए थर्ड-पार्टी मोटर बीमा के लिए नई आधार प्रीमियम दरों का मसौदा तैयार किया।
10:53सरकार ने Micron के चिप प्लांट को दी मंजूरी
सरकार ने अमेरिका की चिप कंपनी माइक्रोन की देश में 2.7 अरब डॉलर के निवेश के साथ सेमीकंडक्टर परीक्षण और पैकेजिंग इकाई स्थापित करने की परियोजना को मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस परियोजना से 5,000 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।
10:52ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंचा सेंसेक्स
शेयरों में लिवाली के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 63,588.31 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 146 अंक की बढ़त के साथ 63,473.70 अंक पर खुला।
10:0870 हजार के करीब आए चांदी के दाम, बढ़ गए सोने के रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 40 रुपये की गिरावट के साथ 70,347 रुपये के भाव पर खुला। वहीं, MCX पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 15 रुपये की तेजी के साथ 58,824 रुपये के भाव पर खुला।
10:03डॉलर के मुकाबले एक पैसे गिरा रुपया
अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा स्थानीय शेयर बाजारों से विदेशी कोषों की निकासी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया एक पैसे टूटकर 82.10 प्रति डॉलर पर आ गया।
09:59मैं मोदी का प्रशंसक हूं: Elon Musk
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख अमेरिकी हस्तियों से मुलाकात की, जिसमें टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) Elon Musk भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि किसी भी अन्य बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं।
09:48पीएम मोदी ने वीडियो संदेश के जरिए दीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को कहा कि भारत ने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परम्पराओं को पोषित किया है और योग के माध्यम से विरोधाभाषों, बाधाओं और प्रतिरोधों को खत्म करने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा कि भारतीयों ने हमेशा नए विचारों का स्वागत किया है और उन्हें संरक्षण दिया है तथा देश की समृद्ध विविधता का जश्न मनाया है।
09:30हरे निशान पर खुले बाजार
21 जून को हरे निशान पर खुला शेयर बाजार। सेंसेक्स 247.19 चढ़कर 63,574.89 के स्तर पर कारोबार करता दिखा रहा है। वहीं निफ्टी 58.80 अंकों की बढ़त के साथ 18,875.50 पर कारोबार कर रहा है।
08:30गिरावट के साथ खुल सकता है शेयर बाजार
ग्लोबल मार्केट में मिल रहे नेगेटिव संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को घरेलू बाजार में फिर गिरवाट देखने को मिल सकती है।