मंगलवार को बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में दिन भर ही उतार चढ़ाव का माहौल बना रहा।
बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, आईटी, मेटल, ऑटो और चुनींदा पावर कंपनियों में बिकवाली का दबाव बना रहा जबकि एफएमसीजी, टेलिकॉम जैसे सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी में रेपो और रिवर्स रेपो रेट में चौथाई फीसदी की कटौती का बाजार पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला।
हालांकि सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया गया। विदेशी बाजारों से भी कमजोरी के संकेत मिल रहे थे। सुबह सेंसेक्स 215 अंकों की कमजोरी के साथ 10,765 अंकों पर खुला, इसके बाद बाजार ने सुधरने की कोशिश की लेकिन रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी के ऐलान के बाद फिर एक बार कमजोरी ने पकड़ बना ली।
लेकिन इंडेक्स जल्दी ही पलटने में कामयाब रहा और चुनींदा बडे शेयरों में खरीदारी का समर्थन पाकर पॉजिटिव जोन में दिखने लगा, इसके बाद सेंसेक्स दिन के खुलने के स्तर से 304 अंक चढ़कर 11,069 अंकों पर पहुंच गया लेकिन कारोबार खत्म होने पर यह कुल 81 अंकों की गिरावट के साथ 10,898 अंकों पर बंद हुआ।
जबकि निफ्टी 12 अंक गिरकर 3365 अंकों पर रहा। सेक्टरों की बात करें तो बैंकेक्स कुल तीन फीसदी की गिरावट के साथ 5317 अंकों पर रहा जबकि ऑटो और कैपिटल गुड्स सेक्टर ढाई ढाई फीसदी फिसलकर क्रमश: 3364 और 7791 अंकों पर रहे। हालांकि रियालिटी इंडेक्स दो फीसदी की मजबूती के साथ 2249 अंकों पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील सात फीसदी फिसलकर 244 रुपए पर रहा जबकि आईसीआईसीआई बैंक साढ़े छह फीसदी की गिरावट के साथ 399 रुपए पर रहा। इसके अलावा मारुति और टाटा मोटर्स 5-5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 789 और 233 रुपए पर बंद हुए। स्टरलाइट 4 फीसदी कमजोर होकर 383 रुपए पर बंद हुआ।
एल ऐंड टी साढ़े तीन फीसदी कमजोर होकर 854 रुपए पर रहा जबकि स्टेट बैंक और रिलायंस इंफ्रा. 3-3 फीसदी की कमजोरी लेकर 1255 और 675 रुपए पर बंद हुए। महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा ढाई फीसदी गिरकर 438 पर और इंफोसिस दो फीसदी फिसलकर 1364 रुपए पर बंद हुआ।
चढ़ने वालों में भारती एयरटेल चार फीसदी चढ़कर 719 रुपए पर रहा जबकि हिंडाल्को 4 फीसदी की बढ़त के साथ 56 पर और सन फार्मा साढ़े तीन फीसदी के इजाफे के साथ 1223 रुपए पर रहा। डीएलएफ भी तीन फीसदी मजबूत होकर 237 पर पहुंचा जबकि टाटा पावर और आईटीसी ढाई ढाई फीसदी चढ़कर 880 और 189 रुपए पर बंद हुए। एचडीएफसी और हिंदुस्तान यूनीलीवर भी 2-2 फीसदी की मजबूती के साथ 1087 और 242 रुपए पर रहे।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 238.45 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 255.26 करोड़, एडुकॉम्प में 205 करोड़, आईसीआईसीआई में 202.80 करोड़ और एचडीआईएल में 187.23 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो काल्स रिफाइनरी में 2.63 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद यूनीटेक में दो करोड़ और सुडलॉन में 1.70 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।
