facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

MCap: रिलायंस, HDFC और TCS ने बढ़ाया बाजार में दबदबा, सेंसेक्स की 9 बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप 3.35 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

Market Cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 1.06 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 19.71 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- May 18, 2025 | 11:17 AM IST
Market Cap
Representative Image

Market Capitalisation: बीते सप्ताह शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 9 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल मिलाकर 3.35 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस वृद्धि में सबसे बड़ा योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 1.06 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 19.71 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह अब भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है।

अन्य कंपनियों की स्थिति

  • आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 46,306.99 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 10.36 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

  • टीसीएस ने 43,688.4 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका कुल मूल्यांकन 12.89 लाख करोड़ रुपये हो गया।

  • इन्फोसिस का मूल्य 34,281.79 करोड़ रुपये बढ़कर 6.60 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।

  • एचडीएफसी बैंक की हैसियत 34,029.11 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 14.80 लाख करोड़ रुपये पर पहुंची।

  • बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 32,730.72 करोड़ रुपये बढ़कर 5.69 लाख करोड़ रुपये हो गया।

  • आईटीसी को 15,142.09 करोड़ रुपये की बढ़त मिली, जिससे उसका मूल्यांकन 5.45 लाख करोड़ रुपये हो गया।

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत 11,111.15 करोड़ रुपये बढ़कर 7.06 लाख करोड़ रुपये रही।

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्य 11,054.83 करोड़ रुपये बढ़कर 5.59 लाख करोड़ रुपये हो गया।

केवल भारती एयरटेल को नुकसान

इन सभी के उलट, भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 19,330.14 करोड़ रुपये घट गया और यह 10.34 लाख करोड़ रुपये रह गया।

टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज

  2. एचडीएफसी बैंक

  3. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

  4. आईसीआईसीआई बैंक

  5. भारती एयरटेल

  6. भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

  7. इन्फोसिस

  8. बजाज फाइनेंस

  9. हिंदुस्तान यूनिलीवर

  10. आईटीसी

सप्ताह भर में बीएसई सेंसेक्स में कुल 2,876.12 अंकों यानी 3.61% की बढ़त दर्ज की गई, जिससे कंपनियों के मार्केट कैप में यह उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली।

First Published - May 18, 2025 | 11:17 AM IST

संबंधित पोस्ट