facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

जमकर हुई खरीदारी से बाजार में तेजी

Last Updated- December 09, 2022 | 10:12 PM IST

शेयर बाजार में शुक्रवार को खरीदारी का माहौल बना और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती को देखते हुए सारे दिन की बाजार में उत्साह रहा।


बैंकिंग, टेलिकॉम, पावर, कैपिटल गुड्स, तेल और मेटल कंपनियों के शेयरों में खासी खरीदारी देखी गई जिसने बाजार को ऊंचाई पर पहुंचाया। हालांकि मिडकैप और स्मालकैप के शेयरों में उस तरह की तेजी देखने को नहीं मिली।

रियल एस्टेट कंपनियों के साथ साथ कुछ चुनींदा शेयर में दबाव में कारोबार कर रहे थे। दिन के ज्यादातर समय सेंसेक्स 9200 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा था और कारोबार खत्म होने से आधा घंटे पहले यह 9300 के स्तर के पार पहुंचा।

सुबह सेंसेक्स 79 अंकों की तेजी लेकर 9126 अंकों पर खुला था, जिसके बाद लगातार हो रही खरीदारी से यह और मजबूत हुआ, खासकर एनर्जी और मेटल के शेयरों में खासी खरीदारी रही। कारोबार खत्म होने से पहले सेंसेक्स 9340 के स्तर तक पहुंचा और बाद में कुल 277 अंकों की तेजी लेकर 9324 अंकों पर बंद हुआ।

जबकि निफ्टी 92 अंक चढ़कर 2828 अंकों पर बंद हुआ। सेक्टरों की बात करें तो तेल और गैस इंडेक्स पांच फीसदी चढ़कर 5934 अंकों पर रहा जबकि पावर इंडेक्स 4.3 फीसदी की तेजी के साथ 1767 पर रहा।

मेटल इंडेक्स 3.5 फीसदी की तेजी लेकर 4995 अंकों पर रहा। हालांकि रियालिटी इंडेक्स 2.4 फीसदी फिसलकर 1724 अंकों पर रहा। कुल 2497 शेयरों मे कारोबार हुआ, इसमें से 1241 चढ़े, 1162 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी 7.7 फीसदी चढ़कर 180 रुपए पर रहा जबकि टाटा पावर पांच फीसदी की मजबूती के साथ 773 रुपए पर बंद हुआ।

इसके अलावा रिलायंस इंफ्रा. 7.3 फीसदी चढ़कर 541 पर, रिलायंस साढे छह फीसदी तेज होकर 1218 पर और रिलायंस कम्युनिकेशंस 4.8 फीसदी की तेजी लेकर 183 रुपए पर रहे।

भारती एयरटेल 4.8 फीसदी चढ़कर 633 पर, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई और हिंडाल्को 3.7-3.7 फीसदी मजबूत होकर क्रमश: 648,424 और 50 रुपए पर रहे। इसके अलावा बीएचईएल और टाटा स्टील 3-3 फीसदी चढ़कर 1398 और 204 रुपए पर रहे।

गिरने वालों में डीएलएफ साढ़े तीन फीसदी गिरकर 195 पर रहा जबकि टीसीएस और ग्रासिम एक एक फीसदी कमजोर पड़े। टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 266.50 करोड़ का कारोबार हुआ ।

इसके बाद सत्यम में 152.85 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 120.85 करोड़, रिलायंस इंफ्रा. में 115.45 करोड़ और एडकॉम्प में 103.75 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम में सबसे ज्यादा सत्यम में 6.15 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।

First Published - January 16, 2009 | 8:45 PM IST

संबंधित पोस्ट