facebookmetapixel
ED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्न

Maharatna PSU Dividend: सितंबर में होगी बड़ी कमाई, सरकारी कंपनी ने घोषित किया तगड़ा डिविडेंड

NTPC ने 4 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की, 25 सितंबर से शेयरधारकों को मिलेगा फाइनल डिविडेंड का कैश रिवॉर्ड।

Last Updated- August 29, 2025 | 9:04 AM IST
NTPC Dividend

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी और महारत्न पीएसयू एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd.) ने वित्त वर्ष 2024-25 के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है। कंपनी ने जानकारी दी कि 4 सितंबर 2025 को जिन निवेशकों के पास एनटीपीसी के शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे।

कितना मिलेगा डिविडेंड

एनटीपीसी के बोर्ड ने 24 मई 2025 को हुई बैठक में 3.35 रुपये प्रति शेयर (33.50%) फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। यह राशि 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर दी जाएगी। डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 25 सितंबर 2025 या उसके बाद किया जाएगा।

यह फाइनल डिविडेंड कंपनी द्वारा पहले घोषित किए गए अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त होगा। एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2024-25 में नवंबर 2024 में 2.50 रुपये प्रति शेयर और फरवरी 2025 में 2.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड पहले ही दिया है। इस तरह कंपनी ने इस वित्त वर्ष में अब तक कुल 8.35 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है।

यह भी पढ़ें: Complan बनाने वाली कंपनी का बड़ा ऐलान! पहली बार होगा स्टॉक स्प्लिट, सितंबर में तय हुई रिकॉर्ड डेट

NTPC शेयर और मार्केट कैप

एनटीपीसी का मार्केट कैप 29 अगस्त 2025 तक 3,20,911.17 करोड़ रुपये रहा। गुरुवार को कंपनी का शेयर 330.95 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से करीब 0.69 प्रतिशत नीचे था। पिछले 52 हफ्तों में शेयर का उच्चतम स्तर 448.30 रुपये और न्यूनतम स्तर 292.70 रुपये रहा है।

यह भी पढ़ें: 5 साल में 201% रिटर्न… अब 700% डिविडेंड, BSE 500 मेटल कंपनी ने किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान

कंपनी के नतीजे

हाल ही में घोषित तिमाही नतीजों (Q1 FY26) में एनटीपीसी का प्रदर्शन बेहतर रहा। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 6,108.46 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 5,506.07 करोड़ रुपये था। हालांकि, राजस्व घटकर 47,065.36 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 48,528.88 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर, कंपनी की अन्य आय बढ़कर 755.75 करोड़ रुपये हो गई।

First Published - August 29, 2025 | 8:48 AM IST

संबंधित पोस्ट