facebookmetapixel
Waaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाईBSNL का मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार, पिछले वित्त वर्ष से ₹2,300 करोड़ ज्यादा: ज्योतिरादित्य सिंधियाSC ने JSW स्टील की ₹19,700 करोड़ की समाधान योजना को दी मंजूरी, हजारों नौकरियों को मिला सहारा

Pharma Stock लगाएगा दौड़! ग्लोबल ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया ₹2,350 का टारगेट

Lupin के शेयर को नोमुरा ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग दी है, संभावित रिटर्न 17.43% तक हो सकता है।

Last Updated- March 10, 2025 | 7:27 PM IST
Laurus Labs Stock

Lupin ने 7 मार्च 2025 को अमेरिका में gXarelto 2.5mg नाम की दवा लॉन्च की है। यह दवा खून के थक्के बनने से रोकने के लिए इस्तेमाल होती है। इसे अमेरिका की USFDA से मंजूरी मिल चुकी है। बाजार में इस दवा की कुल सालाना बिक्री $446 मिलियन है, लेकिन असल में इसका मूल्य $125 मिलियन के करीब माना जा रहा है। इसके अलावा, इस दवा की अन्य डोज़ मिलाकर पूरे अमेरिकी बाजार का साइज $2.4 बिलियन है।

Lupin को किन कंपनियों से टक्कर मिलेगी?

Lupin के अलावा, इस दवा को बाजार में लाने के लिए Sun Pharma, Dr. Reddy’s और Teva भी कोशिश कर रहे हैं। इनमें Sun Pharma को भी मंजूरी मिल चुकी है, जबकि Dr. Reddy’s को अस्थायी मंजूरी मिली है। लेकिन अभी तक Lupin ही एकमात्र कंपनी है, जिसने इसे लॉन्च किया है।

क्या इसमें कोई जोखिम है?

Lupin ने इस दवा को “at-risk” लॉन्च किया है क्योंकि इस पर दो पेटेंट (053 और 310) लागू हैं।

  • ‘053 पेटेंट – यह फॉर्मूलेशन से जुड़ा है और मई 2025 में खत्म होगा। इसमें उल्लंघन की संभावना कम है।
  • ‘310 पेटेंट – यह पहले ही US Patent Office द्वारा अमान्य घोषित किया जा चुका है, इसलिए कोई बड़ा कानूनी खतरा नहीं है।

भविष्य में Lupin को क्या फायदा होगा?

Lupin ने यह दवा उम्मीद से पहले लॉन्च कर दी है। अगर बाजार में ज्यादा प्रतिस्पर्धा नहीं बढ़ती, तो यह FY26 में कंपनी को $10 मिलियन (करीब ₹83 करोड़) की अतिरिक्त कमाई करा सकती है। हालांकि, FY27 में इससे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद नहीं है।

शेयर का भाव और निवेश की सलाह

नोमुरा ने Lupin के शेयर का टारगेट प्राइस ₹2,350 तय किया है, जिससे मौजूदा कीमत ₹2,001.05 से 17.43% का संभावित रिटर्न मिल सकता है। मार्च 2026 तक इसका दायरा ₹2,160 से ₹2,450 के बीच रह सकता है। नोमुरा ने निवेशकों को Lupin के शेयर खरीदने (BUY) की सलाह दी है।

First Published - March 10, 2025 | 7:27 PM IST

संबंधित पोस्ट