नैशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई ने शुक्रवार को अपनी डिजास्टर रिकवरी साइट से लाइव ट्रेडिंग आयोजित की। बीएसई ने एक बयान में कहा कि इस साइट से कामकाज सामान्य रहा और किसी सदस्य ने किसी तरह की समस्या की शिकायत नहीं की। सेबी के दिशानिर्देश के मुताबिक, हर छह महीने में एक्सचेंजों को कम से कम लगातार दो दिन डिजास्टर रिकवरी साइट से लाइव ट्रेडिंग सेशन का आयोजन करना होगा। एक्सचेंजों को अलग-अलग भूकंप क्षेत्र में डिजास्टर रिकवरी साइट स्थापित करना होगा ताकि एक तरह की आपदा के समय दोनों साइट न प्रभावित हो पाए। मार्च में बाजार नियामक ने कारोबारी निरंतरता योजना और डिजास्टर साइट को लेकर नियम सख्त बना दिए थे। फरवरी में एनएसई में ट्रेडिंग के दौरान हुई भारी परेशानी के बाद यह कदम उठाया गया है क्योंकि तब तीन घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेडिंग अवरोधित रहा था।