facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

LIC ने IDFC First Bank में बढ़ाई 0.20 प्रतिशत हिस्सेदारी, शेयरों में दिख सकती है हलचल

एलआईसी (LIC) के अनुसार, उसने निवेश करने के उद्देश्य से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इससे बैंक में उसकी हिस्सेदारी 2.68 फीसदी हो गई है।

Last Updated- July 04, 2024 | 5:29 PM IST
LIC- एलआईसी

पब्लिक सेक्टर की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने प्राइवेट सेक्टर के एआईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) में अपनी हिस्सेदारी 0.20 प्रतिशत बढाकर 2.68 फीसदी कर ली है।

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने गुरुवार यानी 4 जुलाई को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड में 0.20 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई। बीमा कंपनी ने निजी प्लेसमेंट ऑफर (PPO) के जरिए 80.63 रुपए प्रति शेयर के भाव से निवेश कर बैंक में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया है।

एलआईसी (LIC) ने प्रेफरेंशियल बेसिस (Preferential basis) पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अपनी हिस्सेदारी 1.42 करोड़ शेयरों से बढ़ाकर 20.02 करोड़ शेयर कर ली है। इसी के साथ पब्लिक सेक्टर बीमाकर्ता का आईडीएफसी बैंक में निवेश 80.63 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.68 प्रतिशत हो गया है।

इस बीच, आईडीएफसी फ़र्स्ट बैंक के शेयर गुरुवार को पिछले बंद भाव के मुकाबले 0.31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 81.13 रुपये के स्तर पर बंद हुए। एक्सचेंज फाईलिंग के अनुसार, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक प्राइवेट बैंकिंग सर्विस मुहैया कराता है इसका मार्केट वैल्यू 57,059.68 करोड़ रुपए है।

LIC ने इस वजह से बढ़ाई हिस्सेदारी

एलआईसी (LIC) के अनुसार, उसने निवेश करने के उद्देश्य से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इससे बैंक में उसकी हिस्सेदारी 2.68 फीसदी हो गई है।

1000 रुपये के पार पंहुचा LIC के शेयर का भाव

एलआईसी का शेयर (LIC Share) आज यानी गुरुवार को 2.24 प्रतिशत या 22.10 रुपये की तेजी के साथ 1,010.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।

First Published - July 4, 2024 | 5:29 PM IST

संबंधित पोस्ट