facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाही

LIC ने IDFC First Bank में बढ़ाई 0.20 प्रतिशत हिस्सेदारी, शेयरों में दिख सकती है हलचल

एलआईसी (LIC) के अनुसार, उसने निवेश करने के उद्देश्य से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इससे बैंक में उसकी हिस्सेदारी 2.68 फीसदी हो गई है।

Last Updated- July 04, 2024 | 5:29 PM IST
LIC- एलआईसी

पब्लिक सेक्टर की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने प्राइवेट सेक्टर के एआईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) में अपनी हिस्सेदारी 0.20 प्रतिशत बढाकर 2.68 फीसदी कर ली है।

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने गुरुवार यानी 4 जुलाई को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड में 0.20 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई। बीमा कंपनी ने निजी प्लेसमेंट ऑफर (PPO) के जरिए 80.63 रुपए प्रति शेयर के भाव से निवेश कर बैंक में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया है।

एलआईसी (LIC) ने प्रेफरेंशियल बेसिस (Preferential basis) पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अपनी हिस्सेदारी 1.42 करोड़ शेयरों से बढ़ाकर 20.02 करोड़ शेयर कर ली है। इसी के साथ पब्लिक सेक्टर बीमाकर्ता का आईडीएफसी बैंक में निवेश 80.63 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.68 प्रतिशत हो गया है।

इस बीच, आईडीएफसी फ़र्स्ट बैंक के शेयर गुरुवार को पिछले बंद भाव के मुकाबले 0.31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 81.13 रुपये के स्तर पर बंद हुए। एक्सचेंज फाईलिंग के अनुसार, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक प्राइवेट बैंकिंग सर्विस मुहैया कराता है इसका मार्केट वैल्यू 57,059.68 करोड़ रुपए है।

LIC ने इस वजह से बढ़ाई हिस्सेदारी

एलआईसी (LIC) के अनुसार, उसने निवेश करने के उद्देश्य से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इससे बैंक में उसकी हिस्सेदारी 2.68 फीसदी हो गई है।

1000 रुपये के पार पंहुचा LIC के शेयर का भाव

एलआईसी का शेयर (LIC Share) आज यानी गुरुवार को 2.24 प्रतिशत या 22.10 रुपये की तेजी के साथ 1,010.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।

First Published - July 4, 2024 | 5:29 PM IST

संबंधित पोस्ट