पब्लिक सेक्टर की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने प्राइवेट सेक्टर के एआईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) में अपनी हिस्सेदारी 0.20 प्रतिशत बढाकर 2.68 फीसदी कर ली है।
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने गुरुवार यानी 4 जुलाई को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड में 0.20 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई। बीमा कंपनी ने निजी प्लेसमेंट ऑफर (PPO) के जरिए 80.63 रुपए प्रति शेयर के भाव से निवेश कर बैंक में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया है।
एलआईसी (LIC) ने प्रेफरेंशियल बेसिस (Preferential basis) पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अपनी हिस्सेदारी 1.42 करोड़ शेयरों से बढ़ाकर 20.02 करोड़ शेयर कर ली है। इसी के साथ पब्लिक सेक्टर बीमाकर्ता का आईडीएफसी बैंक में निवेश 80.63 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.68 प्रतिशत हो गया है।
इस बीच, आईडीएफसी फ़र्स्ट बैंक के शेयर गुरुवार को पिछले बंद भाव के मुकाबले 0.31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 81.13 रुपये के स्तर पर बंद हुए। एक्सचेंज फाईलिंग के अनुसार, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक प्राइवेट बैंकिंग सर्विस मुहैया कराता है इसका मार्केट वैल्यू 57,059.68 करोड़ रुपए है।
LIC ने इस वजह से बढ़ाई हिस्सेदारी
एलआईसी (LIC) के अनुसार, उसने निवेश करने के उद्देश्य से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इससे बैंक में उसकी हिस्सेदारी 2.68 फीसदी हो गई है।
1000 रुपये के पार पंहुचा LIC के शेयर का भाव
एलआईसी का शेयर (LIC Share) आज यानी गुरुवार को 2.24 प्रतिशत या 22.10 रुपये की तेजी के साथ 1,010.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।