facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

KM बिरला की कंपनी ने Q4 में 480% डिविडेंड का ऐलान किया – देखें तिमाही इनकम के आंकड़े

अदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी ने अपने शेयरधारकों के लिए 480% डिविडेंड का ऐलान किया है।

Last Updated- April 28, 2025 | 7:39 PM IST
KM Birla

अदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजों के साथ 2024 में ₹13 प्रति शेयर का डिविडेंड देने के बाद अब ₹24 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए है और यह ₹5 के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर दिया जाएगा। कंपनी ने इस डिविडेंड की घोषणा अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में की है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा। यदि यह डिविडेंड शेयरधारकों से मंजूरी प्राप्त करता है, तो इसे एजीएम के बाद 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा।

अदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी का डिविडेंड इतिहास

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, अदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी ने 2021 से डिविडेंड देना शुरू किया था। 2021 में कंपनी ने ₹5.60 प्रति शेयर का नकद डिविडेंड घोषित किया था। अगस्त 2024 में कंपनी ने ₹13.50 प्रति शेयर का डिविडेंड भी दिया था।

अदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी के तिमाही नतीजे

अदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी ने वित्तीय वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों में 9% की बढ़त के साथ ₹228.1 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कंपनी का राजस्व ₹429 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹365.6 करोड़ से 17% ज्यादा है।

ALSO READ: Central Bank of India ने Q4 नतीजों में दिया तगड़ा मुनाफा, Dividend भी हुआ घोषित

सोमवार को अदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी के शेयर की कीमत ₹642.45 पर बंद हुई, जो पिछले दिन के ₹641.85 से ₹0.60 ऊपर है। इस दिन कंपनी के शेयर का मूल्य ₹664.95 से ₹630.70 के बीच उतार-चढ़ाव में था। अदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी ने यह भी कहा है कि डिविडेंड प्राप्त करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तारीख अलग से सूचित की जाएगी।

First Published - April 28, 2025 | 7:34 PM IST

संबंधित पोस्ट