facebookmetapixel
टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देशपराली जलाने पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट: पंजाब-हरियाणा से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंतासुगम आवाजाही का वादा सिर्फ कागजों में, ट्रैफिक और धुंध में फंसी दिल्ली की जनताGroww की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा शेयरअमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीद और फेड रेट कट संकेतों से बाजार में उछाल; सेंसेक्स 585 अंक चढ़ाशेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?

जुलाई सेटलमेंट 4300 के आसपास होने के आसार

Last Updated- December 07, 2022 | 1:45 PM IST

मुंबई में हो रही जोरदार बारिश ने लगता है वायदा कारोबारियों को सोमवार को बाजार से दूर ही रखा। जुलाई की एक्सपायरी में तीन दिन बाकी हैं और एनएसई में टर्नओवर केवल 45 हजार करोड़ का ही रहा।


सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सीमित दायरे में रहे और बिकवालों से सप्लाई बढ़ने से खतरे के जोन में पहुंचे लेकिन बाद में कारोबार मामूली तेजी लेकर ही बंद हुआ। बाजार कुछ पॉजिटिव नोट पर खुला था लेकिन दिन भर सीमित दायरे में रहा।

एनर्जी, कंज्यूमर गुड्स और रियालिटी शेयरों में तेजी रही जबकि सॉफ्टवेयर, पावर और मेटल के शेयर गिरावट लेकर बंद हुए। सेंसेक्स 74 अंक और निफ्टी 20 अंक तेज बंद हुआ। निफ्टी जुलाई वायदा ज्यादातर वक्त 10 अंक के प्रीमियम पर रहा लेकिन बंदी से पहले यह घटकर 5 अंक पर आ गया। अगस्त वायदा में 139.8 लाख शेयरों का रोलओवर रहा जो कुल ओपन इंटरेस्ट का 35 फीसदी है।

अगस्त का रोलओवर पहले के ट्रेंड के मुताबिक ही है। निफ्टी 40 दिन के मूविंग ऐवरेज 4312 के आसपास घूमता रहा और इस स्तर के नीचे इसे हर बार अच्छा सपोर्ट मिला। ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट का मानना है कि किसी भी ओर जाने से पहले निफ्टी 4200 से 4400 के दायरे में कंसॉलिडेट कर सकता है। ऑप्शंस सेगमेन्ट में ज्यादा कॉल बिकवाली जुलाई ऑप्शन में 4300,4400 और 4500 के कॉल्स पर हुई।

4300 जुलाई कॉल ऑप्शन के ओपन इंटरेस्ट में 35 रुपए प्रति शेयर के प्रीमियम पर 174,050 शेयर जुड़े जिससे साफ है कि कॉल के बिकवाल जुलाई का सेटलमेंट 4300 के स्तर पर होने की उम्मीद कर रहे हैं। इसी तरह 4200 पर जुलाई कॉल में ओपन इंटरेस्ट 154 रुपए के औसत प्रीमियम पर 113,750 शेयरों से घटा है जिससे साफ है कि जुलाई वायदा 4200 से ऊपर बंद होगा।

First Published - July 28, 2008 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट