facebookmetapixel
Gold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनी

अगले हफ्ते शुरू हो सकता है JSW Group और MG Motor India का ज्वाइंट वेचर, 5000 करोड़ के निवेश की है योजना

बीते साल नवंबर में चीन की सबसे बड़ी वाहन निर्माता SAIC मोटर ने भारत में MG मोटर के ट्रांसफॉर्मेशन और ग्रोथ में तेजी लाने के लिए JSW ग्रुप के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किय

Last Updated- March 12, 2024 | 1:28 PM IST
JSW Group and South Korea's Posco join hands, focus on 50 lakh tonne steel plant and battery material in India JSW ग्रुप और दक्षिण कोरिया के पॉस्को ने मिलाया हाथ, भारत में 50 लाख टन स्टील प्लांट और बैटरी सामग्री पर फोकस

अगले हफ्ते की 20 तारीख को भारत के जेएसडब्ल्यू ग्रुप और एमजी मोटर इंडिया के ज्वाइंट वेंचर की शुरूआत हो सकती है। इस बारे में सीएनबीसी टीवी 18 ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है। रिपोर्ट की मानें तो दोनों कंपनियों के इस वेंटर में करीब 5,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की कोशिश

दोनों कंपनियां भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल फुटप्रिंट को बढ़ाने के लिए साथ आए हैं और एक ज्वाइंट वेंचर पर सहमति बनी है। बता दें, JSW ग्रुप भारत की मल्टीनेशनल ग्रुप है जबकि MG मोटर इंडिया चाइनीज ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर SAIC मोटर के स्वामित्व वाली कंपनी है।

कंपनियां भारत में मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ एक ज्वाइंट वेंचर के रुप में काम करेंगी। इसके अलावा इस वेंचर से जुड़ी एक और खबर ये है कि प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर एवरस्टोन कैपिटल ने भी एमजी मोटर के इंडिया ऑपरेशन में भी हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

CEO ने क्या कहा

इस मामले में कंपनी के CEO एमेरिटस राजीव चाबा के अनुसार एमजी मोटर इंडिया को निवेशक के रूप में जेएसडब्ल्यू ग्रुप मिलने के बाद ज्यादा तेजी से ग्रोथ की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने भारत में अपने पहले दौर के व्यापार में टेक्नोलॉजी, कस्टमर एक्सपीरियंस, जेंडर डायवर्सिटी और कम्युनिटी सर्विस के आधार पर अपने पांव भारतीय बाजार में जमा लिए हैं। एमजी मोटर इंडिया अब इस डेवलेपमेंट के नेक्स लेवल पर जाने का प्लान कर रही है।

बता दें, बीते साल नवंबर में चीन की सबसे बड़ी वाहन निर्माता SAIC मोटर ने भारत में MG मोटर के ट्रांसफॉर्मेशन और ग्रोथ में तेजी लाने के लिए JSW ग्रुप के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया था। जेएसडब्ल्यू ग्रुप की इंडियन JV ऑपरेशन में 35 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

First Published - March 12, 2024 | 1:28 PM IST

संबंधित पोस्ट