भारत का इक्विटी बाजार लगातार दो वर्षों की दो अंकों वाली वृद्धि के बाद कमजोर पड़ा है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने सितंबर 2025 को समाप्त 12 महीनों में 4.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो एक दशक से अधिक समय में इसका सबसे कमजोर प्रदर्शन है। तुलना में, इससे पिछले वर्ष इसी अवधि में सेंसेक्स 28.1 प्रतिशत बढ़ा था और उसके एक साल पहले 14.6 प्रतिशत चढ़ा था। इसका अर्थ है कि सितंबर को
समाप्त पिछले छह वर्षों में से तीन वर्षों में सेंसेक्स ने नकारात्मक रिटर्न दर्ज किया है।
हालिया सुधार का एक सकारात्मक पहलू यह है कि इसने 2024 के रिकॉर्ड शिखरों से इक्विटी वैल्यूएशन को नीचे खींचा है। कई ब्लूचिप शेयर अब पहले के मुकाबले वाजिब स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं, जो लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अवसर प्रदान करते हैं। फिर भी, चयन महत्वपूर्ण है क्योंकि ब्रॉडर मार्केट वैल्यूएशन ऐतिहासिक औसत से ऊपर बने हुए हैं।
Also Read: दो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआ
बाजार के इस मौजूदा माहौल में जेएसडब्ल्यू एनर्जी बेहतर नजर आ रहा है। पिछले एक वर्ष में स्टॉक 25.8 प्रतिशत गिरा है, लेकिन हालिया तिमाहियों में आय की स्थिरता और 7.9 प्रतिशत की रिटर्न ऑन नेटवर्थ (RoNW) के साथ यह कम वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहा है। यह संयोजन गिरावट की स्थिति में सहारा देता है और जब निवेशक धारणा सुधरेगी तो संभावित बढ़त भी प्रदान करता है।
Also Read
शेयर खरीद का मौका- 1: मौजूदा लेवल पर Trent क्यों लग रहा है आकर्षक
शेयर खरीद का मौका- 3: थर्मैक्स में पैसा लगाना क्यों हो सकता है फायदेमंद
शेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदा
शेयर खरीद का मौका- 5: कोलगेट-पामोलिव हो सकता है निवेश का दमदार विकल्प
शेयर खरीद का मौका- 6: अच्छे वैल्यूएशन पर है TCS, खरीद कर रख लें
शेयर खरीद का मौका- 7: करेक्शन के बाद निवेशकों के लिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस अच्छा विकल्प
शेयर खरीद का मौका- 8: टाटा एलेक्सी दिखा सकता है तेजी, निवेशक कर सकते हैं खरीदारी
शेयर खरीद का मौका- 9: लंबी अवधि के निवेशक REC में बना सकते हैं मुनाफा
शेयर खरीद का मौका- 10: वरुण बेवरेजेज में करेक्शन के बाद निवेशक ले सकते हैं एंट्री