JSW Cement IPO: सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाली जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ की तैयारी कर रही है। कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपने आईपीओ से जुड़े दस्तावेज सौंपे हैं। ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार बाजार नियामक को सौंपे दस्तावेज में कहा गया है कि कंपनी आईपीओ से करीब 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।
सेबी को भेजे गए दस्तावेज में कहा गया है कि कंपनी ने ताजा निर्गम के जरिये 2,000 करोड़ रुपये और बिक्री पेशकश से अन्य 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना तैयार की है।
जेएसडब्ल्यू समूह ने पहले कहा था कि वह वर्ष 2024 में अपनी सीमेंट इकाई को सूचीबद्ध कराएगी। समूह के ऊर्जा, बंदरगाह और इस्पात पहले से ही सूचीबद्ध व्यवसाय हैं। बंदरगाह वर्टिकल में जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर को कुछ समय पहले ही सूचीबद्ध कराया गया था।
पिछले साल अगस्त में जेएसडब्ल्यू समूह के उत्तराधिकारी एवं जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल ने 2024 के लिए सूचीबद्धता योजनाओं को साझा करते हुए कहा था कि आईपीओ से मिलने वाली पूंजी से समूह को अपने 6 करोड़ टन क्षमता के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने अपने सीमेंट व्यवसाय की क्षमता चार साल में तीन गुना बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी की क्षमता इस समय 2.06 करोड़ टन सालाना है जिसे बढ़ाकर वह 6 करोड़ टन सालाना करना चाहती है।
शुक्रवार को सौंपे गए दस्तावेज में कहा गया है कि आईपीओ से प्राप्त रकम का इस्तेमाल राजस्थान में सीमेंट इकाई के वित्त पोषण, कुछ खास उधारी निपटाने और अन्य सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
कंपनी ने उत्तर और मध्य भारत के बाजारों में विस्तार की योजनाएं भी साझा की हैं। जेएसडब्ल्यू सीमेंट की मौजूदगी फिलहाल दक्षिण-पूर्व और पश्चिम भारत में है। इस साल मई में कंपनी ने कहा कि उसकी राजस्थान के नागौर जिले में एक नई एकीकृत सीमेंट विनिर्माण इकाई की स्थापना पर करीब 3,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट से जुड़े निजी इक्विटी (पीई) निवेशकों में अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट (अपने प्रबंधित फंडों के जरिये) और सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग शामिल हैं।
जुलाई 2021 में, जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने इन दो वैश्विक पीई निवेशकों से 1,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए समझौते किए थे। उस समय जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने कहा था कि इस निवेश का कंपनी की सामान्य इक्विटी में परिवर्तन कंपनी के भविष्य के प्रदर्शन और आईपीओ के समय निर्धारित मूल्यांकन पर निर्भर करेगा।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ ऐसे समय आ रहा है जब उसकी सूचीबद्ध प्रतिस्पर्धी कंपनियां क्षमता बढ़ाने और बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की होड़ में लगी हुई हैं। वित्त वर्ष 2024 में सीमेंट की बिक्री 9 प्रतिशत तक बढ़ गई थी।