जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और अमेरिका की दिग्गज निवेश कंपनी ब्लैकरॉक (BlackRock) की संयुक्त साझेदारी JioBlackRock Asset Management ने अपने पहले पांच इंडेक्स फंड्स की पेशकश की है। ये फंड New Fund Offering (NFO) के ज़रिए लॉन्च किए गए हैं, जो 5 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक खुले रहेंगे।
कंपनी के अनुसार, यह लॉन्च भारत के निवेशकों को सस्ते, पारदर्शी और डिजिटल तरीके से निवेश करने का एक नया विकल्प देगा। JioBlackRock Asset Management के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सिड स्वामीनाथन ने कहा, “हम हर तरह के निवेशकों को ध्यान में रखते हुए इंडेक्स निवेश का फायदा देना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य है कि भारत के हर व्यक्ति को निवेश की डिजिटल और डेटा-आधारित सुविधाएं मिलें।” उन्होंने आगे कहा कि कंपनी निवेशकों के लिए एक खास एजुकेशनल कैंपेन भी शुरू कर रही है, जिससे नए और अनुभवी दोनों तरह के निवेशकों को सही जानकारी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: ₹74 लाख करोड़ पहुंचा AUM! Mutual Fund में हुआ जबरदस्त बूम, जानें क्या खरीद रहे हैं निवेशक
कंपनी ने कुल 5 इंडेक्स फंड्स लॉन्च किए हैं, जो भारत के अलग-अलग सेक्टर्स को कवर करेंगे:
फंड का नाम | क्या खास है |
---|---|
JioBlackRock Nifty 50 Index Fund | भारत की टॉप 50 बड़ी कंपनियों में निवेश |
JioBlackRock Nifty Next 50 Index Fund | अगली 50 संभावित लार्ज कैप कंपनियों में निवेश |
JioBlackRock Nifty Midcap 150 Index Fund | मिड साइज कंपनियों की ग्रोथ से फायदा |
JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund | छोटे लेकिन उभरते बिजनेस में निवेश का मौका |
JioBlackRock Nifty 8-13 Yr G-Sec Index Fund | सरकारी बॉन्ड में निवेश कर स्थिरता हासिल करें |
इन सभी फंड्स में निवेश JioFinance App के जरिए किया जा सकता है। इसके अलावा ये फंड्स अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध हैं।
यह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक की 50-50 की साझेदारी वाली एक नई एसेट मैनेजमेंट कंपनी है, जो भारतीय निवेशकों के लिए आधुनिक तकनीक और डिजिटल पहुंच के जरिए ग्लोबल स्तर की निवेश सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
यह भी पढ़ें: बड़ौदा बीएनपी पारिबा MF के Gold ETF FoF में ₹500 की SIP से शुरू कर सकते हैं निवेश, किसे लगाना चाहिए पैसा?
JFSL यानी Jio Financial Services Limited एक RBI रजिस्टर्ड कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी (CIC) है। इसके अंतर्गत कंपनी कई वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है, जिनमें Jio Finance Limited, Jio Insurance Broking, Jio Payment Solutions, Jio Leasing Services और Jio Payments Bank जैसी प्रमुख इकाइयां शामिल हैं। पहले इस कंपनी को Reliance Strategic Investments के नाम से जाना जाता था, लेकिन 2023 में Reliance Industries से इसे अलग कर एक स्वतंत्र इकाई के रूप में Jio Financial Services Limited के नाम से स्थापित किया गया। JFSL के शेयरों की लिस्टिंग 21 अगस्त 2023 को NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर की गई थी, जिससे यह एक सार्वजनिक रूप से ट्रेड होने वाली कंपनी बन गई।