facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात! अब जन सेवा केंद्रों पर बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, RTO के चक्कर से राहतस्टार्टअप को बढ़ावा देने वाला ​​ठिकाना बन गया उत्तर प्रदेश: इंडियन बैंकचमकते बस अड्डे, इलेक्ट्रिक बसें और बेहतर कनेक्टिविटी: उत्तर प्रदेश परिवहन की बड़ी छलांगबाघ, पक्षी और जंगल सफारी: धार्मिक स्थलों से आगे बढ़ा पर्यटन, उत्तर प्रदेश के जंगल भी बने सैलानियों की पसंदनए औद्योगिक क्षेत्रों और MSME में दिख रहा यूपी का बदलता चेहरा, निवेश और विकास को मिली नई रफ्तारआर्थिक वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण के बीच पुल बन सकती है तकनीक, सर्कुलर इकनॉमी पर जोरकाशी विश्वनाथ, राम मंदिर से लेकर मथुरा-वृंदावन तक; उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का इंजन बना पर्यटनकानून व्यवस्था से कारोबार तक: योगी के नेतृत्व में निवेश का हब बना UP, अर्थव्यवस्था ने पकड़ी तेज रफ्तारUPPTCL का फ्यूचर रोडमैप: ग्रीन एनर्जी, डिजिटल ग्रिड और मजबूत ट्रांसमिशन नेटवर्क पर फोकसआबकारी से अर्थव्यवस्था तक: योगी सरकार में उत्तर प्रदेश का अभूतपूर्व आर्थिक कायाकल्प

गिरावट से थमे आईटी शेयर

Last Updated- December 06, 2022 | 10:43 PM IST

गत 9 मई को सप्ताह में मिडकैप और फ्रंटलाइन स्टॉक में पिछले तीन दिनों से जारी प्रॉफिट बुकिंग केकारण गिरावट देखी गई यद्यपि यह स्थिति डॉलर की अपेक्षा रुपये की मजबूत हालत होने के बावजूद भी रही।


प्रति डॉलर रुपये का मूल्य 40.67 रुपये से सुधरकर 41.60 रुपये पर पहुंच गया। सीएनएक्स आईटी फ्यूचर्स में भी उसकी हफ्तें के बीच में प्राप्त ऊंचाई से 3.63 फीसदी की गिरावट देखी गई। ऐसा इन स्टॉक में शार्ट पोजिशिनिंग की हालत बनने की वजह से रहा।


इंफोसिस टेक्नोलॉजी और टीसीएस के मई फ्यूचर्स में 4.7 फीसदी की गिरावट देखी गई। दोनों कंपनियों केशेयरों में यह गिरावट गुरुवार और शुक्रवार को हुई शार्ट पोजिनिंग के कारण आई। इसी प्रकार सत्यम कम्प्यूटर के फ्यूचर्स में 3.3 फीसदी की गिरावट आई जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजी और पटनी कम्प्यूटर दोनों के शेयर प्रॉफिट बुकिंग के कारण दो फीसदी से भी ज्यादा गिरे।


आई-फ्लेक्स सॉल्यूशन और केपीआईटी क्यूमिन के शेयरों में तो इस हफ्ते की शार्ट सेलिंग की वजह से छ: फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई। आई-फ्लेक्स सॉल्यूशन्स के शेयरों में इस हफ्ते 6.3 फीसदी की गिरावट आई और इसका ओपेन इंट्रेस्ट 6.3 लाख शेयरों से बढ़कर 8.83 लाख शेयरों पर पहुंच गया।


टेक्नोलॉजी स्टॉक में इस कदर आई गिरावट की वजह कोजिएंट के परिणामों से बाजार को मिला कमजोर रिस्पांस रहा। कंपनी की पिछले दो तिमाहियों में बढ़त 6 फीसदी रही जो बाजार की आशाओं केअनुरुप नहीं है। हालांकि कंपनी ने अपने पूरे साल के राजस्व को बरकरार रखा और वह 38 फीसदी रहा।  

First Published - May 11, 2008 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट