बाजार

IREDA IPO: आज लॉन्च होगा सरकारी मिनीरत्न कंपनी का आईपीओ, जानें क्या है प्राइस बैंड समेत अन्य जानकारी

राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी IREDA का लक्ष्य अपने आईपीओ के जरिए 2,150.21 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 21, 2023 | 9:27 AM IST

IREDA IPO: सरकारी मिनीरत्न कंपनी भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) आज लॉन्च होगा। कंपनी का आईपीओ 23 नवंबर 2023 यानी गुरुवार तक खुला रहेगा।

पीएसयू ने IREDA IPO का प्राइस बैंड 30 रुपये से 32 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है और बुक बिल्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है। राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी का लक्ष्य अपने आईपीओ के जरिए 2,150.21 करोड़ रुपये जुटाने का है।

इस बीच, IREDA IPO के खुलने की तारीख पर, शुरुआती ऑफर को लेकर ग्रे मार्केट में तेजी बनी हुई है। मार्केट ऑब्जर्वर के अनुसार, सरकारी मिनीरत्न कंपनी IREDA के शेयर आज ग्रे मार्केट में 7 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: फ्लेयर राइटिंग का दायरा 288-304 रुपये तय

क्या है IREDA IPO का लॉट साइज?

एक बोलीदाता लॉट में आवेदन कर सकेगा और आईपीओ के एक लॉट में 460 कंपनी के शेयर शामिल होंगे। आईपीओ के लिए आवेदन करने के लिए खुदरा निवेशक के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 14,720 रुपये ( ₹32 x 460) है।

कब होगी IREDA IPO की लिस्टिंग?

कंपनी का सार्वजनिक निर्गम 28 नवंबर 2023 को लिस्ट हो सकता है।

एंकर बुक के जरिए जुटाए 643 करोड़ रुपये

आईआरईडीए ने 20 नवंबर को अपने आईपीओ के लॉन्च से पहले गोल्डमैन सैक्स सहित एंकर निवेशकों से कुल 643.26 करोड़ रुपये जुटाए।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: पांच कंपनियां अगले सप्ताह आईपीओ से 7,300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में

कंपनी ने एंकर निवेशकों को 32 रुपये प्रति शेयर की दर से 20,10,19,726 इक्विटी शेयर आवंटित किए, जिनमें 13 म्यूचुअल फंड शामिल हैं। इन 13 म्यूचुअल फंडों ने IREDA IPO एंकर बुक में कुल 32 योजनाओं के माध्यम से आवेदन किया है।

इरेडा आईपीओ में कुछ एंकर निवेशक हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं- SBI Banking & Financial Services Fund, HDFC Mutual Fund, ICICI Prudential Midcap Fund, Nippon Life India AMC, Kotak India Equity Contra Fund, Aditya Birla Sunlife Mutual Fund, Goldman Sachs (Singapore), DSP Tax Saver Fund, BNP Paribas Arbitrage, Societe Generale, Gam Star Emerging Equity, White Oak Midcap Fund, Sundaram Mutual Fund, Copthall Mauritius Investment आदि।

यह भी पढ़ें: Sunrest Lifescience IPO Listing: NSE SME पर हुई फ्लैट शुरुआत, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन

क्या करती है IREDA कंपनी?

सरकारी मिनीरत्न कंपनी की स्थापना 1987 में हुई। भारत सरकार के न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के अंतर्गत संचालित होती है।

First Published : November 21, 2023 | 9:27 AM IST