आईपीओ

Sunrest Lifescience IPO Listing: NSE SME पर हुई फ्लैट शुरुआत, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन

NSE SME पर, सनरेस्ट लाइफसाइंस का शेयर प्राइस आज 84 रुपये के इश्यू प्राइस के समान लिस्ट किया गया। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 20, 2023 | 11:26 AM IST

Sunrest Lifescience IPO Listing: सनरेस्ट लाइफसाइंस लिमिटेड (Sunrest Lifescience Limited ) के शेयर ने आज (20 नवंबर) शेयर बाजार में डेब्यू किया है। कंपनी के शेयरों ने एनएसई एसएमई (NSE SME) पर सपाट शुरुआत की।

NSE SME पर, सनरेस्ट लाइफसाइंस का शेयर प्राइस आज 84 रुपये के इश्यू प्राइस के समान लिस्ट किया गया। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला।

कंपनी के शेयरों की सपाट शुरुआत के बाद, सनरेस्ट लाइफसाइंस लिमिटेड के शेयर की कीमत 4% से अधिक गिर गई। सुबह 10 बजे, शेयर 80 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : Upcoming IPO: पांच कंपनियां अगले सप्ताह आईपीओ से 7,300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में

जानें Sunrest Lifesciences कंपनी से जुड़ी अधिक जानकारियां…

Sunrest Lifesciences IPO का प्राइस बैंड

सनरेस्ट लाइफसाइंस लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड 84 रुपये तय किया गया था। निवेशक न्यूनतम 1,600 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

सब्सक्रिप्शन के लिए कब खुला

सनरेस्ट लाइफसाइंस लिमिटेड का आईपीओ मंगलवार, 7 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और गुरुवार, 9 नवंबर को बंद हुआ था।

आईपीओ को कैसा मिला था रिस्पांस

सनरेस्ट लाइफसाइंस के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस देखने को मिला था। इसे 48 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल निवेशक सबसे आगे रहे, उन्होंने 65 गुना खरीदारी की, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल खरीदारों ने अपने आवंटित कोटा से 29 गुना अधिक खरीदारी की।

कंपनी ने इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 12,91,200 नए शेयर जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें :  ROX Hi-Tech IPO Listing: IT सर्विसेज देने वाली कंपनी की शानदार एंट्री, 63 फीसदी का लिस्टिंग गेन

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल

कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और आईपीओ के खर्चों को भरने में करेगी।

जानें कंपनी के बारे में-

यह कंपनी साल 2017 में बनी थी। सनरेस्ट लाइफसाइंस कैप्सूल्स, टैबलेट्स, सिरप, सस्पेंशन, ड्राई पाउडर्स, ओइंटमेंट, जेल, माउथवॉश, सॉलूशन और टूथपेस्ट बेचती है। इसके प्रोडक्ट्स थर्ड पार्टी तैयार करती है। गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में कंपनी के 43 थर्ड पार्टी मैनुफैक्चरर्स हैं। इसके पास 32 प्रोडक्ट्स के लिए 18 रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क हैं।

First Published : November 20, 2023 | 11:26 AM IST