आईपीओ

Western Carriers IPO: लॉजिस्टिक्स कंपनी ने तय किया प्राइस बैंड, 13 सितंबर से होगा आईपीओ सब्सक्राइब

Western Carriers के बयान के अनुसार, आईपीओ 13 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 18 सितंबर को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशक 12 सितंबर से ही आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 10, 2024 | 1:45 PM IST

कोलकाता स्थित लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड ने अपने आगामी ₹493 करोड़ के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार, 13 सितंबर 2024 को खुल जाएगा।

जो निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं, वह इससे जुड़ी जरूरी डिटेल्स देख लें-

कितना तय हुआ प्राइस बैंड?

वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड ने आईपीओ के लिए 163-172 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

यह भी पढ़ें: IPO बाजार में धूम; बजाज हाउसिंग, टोलिंस को 2 गुना बोली मिली जबकि क्रॉस को 90 फीसदी

कब खुलेगा आईपीओ?

कंपनी बयान के अनुसार, आईपीओ 13 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 18 सितंबर को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशक 12 सितंबर से ही आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकेंगे। वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) का आईपीओ 400 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों और 54 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

कहां होगा जुटाए गए पैसों का उपयोग?

वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इसके अलावा, कंपनी 152 करोड़ रुपये कमर्शियल वाहनों, शिपिंग कंटेनर तथा रीच स्टेकर्स की खरीद और कैपिटल एक्सपेंडिचर आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए, जबकि शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Ather Energy IPO: आईपीओ से 3,100 करोड़ रुपये जुटाएगी एथर एनर्जी, महाराष्ट्र में बनाएगी मेगा ई-स्कूटर फैक्टरी

आईपीओ से जुड़ी जरूरी तारीखें

वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) के आईपीओ का अलॉटमेंट 19 सितंबर को फाइनल होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर की जाएगी, जिसमें संभावित लिस्टिंग तिथि 23 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है।

कौन हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर्स?

जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

First Published : September 10, 2024 | 1:45 PM IST