facebookmetapixel
Q2 results today: Infosys और Wipro समेत 60 से ज्यादा कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, चेक करें पूरी लिस्ट₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market today: एशियाई बाजार चमके, जानिए इंफोसिस- विप्रो के नतीजों से आज क्या होगा बाजार का मिजाजअगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौती

NSE के आईपीओ का इंतजार और बढ़ा, जानें कब तक आएगा

NSE ने भी यह संकेत दिया कि सेबी के निर्देश पर उसे कोर सेटलमेंट गारंटी फंड (SGF) के लिए ज्यादा रकम चुकानी पड़ सकती है।

Last Updated- May 06, 2024 | 10:04 PM IST
NSE Tick Size

NSE IPO: नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निवेशकों को इसके आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। एक्सचेंज के प्रबंधन ने कहा कि आईपीओ लाने की योजना पर उसके पास नियामक से कोई अद्यतन जानकारी नहीं है।

एनएसई के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी आशिष कुमार चौहान ने सोमवार कहा कि स्थिति पहले जैसी ही है। यह पूछने पर कि वोडाफोन आइडिया के एफपीओ की लिस्टिंग के दौरान कथित तकनीकी खामियों का आईपीओ मंजूरी की समयसीमा पर कोई असर पड़ेगा, चौहान ने कहा कि यह मामला इससे नहीं जुड़ा है।

उद्योग के प्रतिभागियों के अनुसार एनएसई के आईपीओ की मंजूरी के लिए अहम अनिवार्यताओं में से एक यह है कि एक्सचेंज में एक साल तक किसी तरह की कोई तकनीकी खामी न आए।

वोडा-आइडिया एफपीओ (Vodafone Idea FPO) की सूचीबद्धता के दिन एनएसई के सिस्टम में कथित तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ ट्रेड में नुकसान की शिकायत मिली थी।

एक्सचेंज ने कहा कि उसकी योजना अपने डेटा सेंटर को अगले साल नए क्षेत्र में ले जाने की है। इस बीच, वह को-लोकेशन सुविधा में उपलब्धता में रैक में इजाफा कर रहा है। एक्सचेंज नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुपालना के तहत अपने कुछ गैर-प्रमुख कारोबार से बाहर निकल सकता है।

एक्सचेंज पहले ही शिक्षा और आईटी कारोबार से बाहर निकलने की घोषणा कर चुका है। ऑप्शन सेगमेंट के नोशनल वॉल्यूम पर नियामकीय शुल्क के तौर पर ज्यादा रकम चुकाने की चिंता पर एनएसई ने कहा कि वह पिछले पांच साल से उपरोक्त वर्णित वॉल्यूम पर शुल्क चुका रहा है और जुर्माने के तौर पर उसे कुछ नहीं चुकाना होगा।

बाजार नियामक सेबी ने पिछले महीने प्रतिस्पर्धी एक्सचेंज बीएसई को ऑप्शन सेगमेंट में प्रीमियम टर्नओवर के बजाय नोशनल टर्नओवर पर शुल्क चुकाने का निर्देश दिया था।

एनएसई (NSE) ने भी यह संकेत दिया कि सेबी के निर्देश पर उसे कोर सेटलमेंट गारंटी फंड (SGF) के लिए ज्यादा रकम चुकानी पड़ सकती है।

बाजार नियामक सेबी ने मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूशंस को इस फंड में ज्यादा योगदान देने और इस फंड का आकार 10,000 करोड़ रुपये करने का निर्देश दिया है। डेरिवेटिव सेगमेंट में शेयरों की संख्या बढ़ाने के मामले पर एनएसई ने कहा कि इस पर उसे नियामक से अद्यतन जानकारी का इंतजार है।

First Published - May 6, 2024 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट