Representative Image
TBI Corn Limited IPO: टीबीआई कॉर्न लिमिटेड (TBI Corn Limited) ने अपना आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) शुक्रवार, 31 मई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया है। जो निवेशक इसमें पैसा लगाना चाहते हैं वे 4 जून तक निवेश कर सकते हैं। यह एक बुक-बिल्ट इश्यू है जिसका लक्ष्य 44.94 करोड़ रुपये जुटाना है। यह इश्यू 47.81 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है।
आइए, जानते हैं TBI Corn के आईपीओ से जुड़ी अन्य जरूरी बातें-
प्राइस बैंड
टीबीआई कॉर्न आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 90 रुपये से 94 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिसमें एक आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयर निर्धारित है। रिटेल इन्वेस्टरों के लिए इन्वेस्टमेंट के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 12 हजार 800 रुपये है।
यह भी पढ़ें: Hero FinCorp IPO: हीरो मोटोकॉर्प की सब्सिडियरी कंपनी ला रही 4,000 करोड़ रुपये का आईपीओ, जानिये पूरी डिटेल
आईपीओ से जुड़ी जरूरी तारीखें
टीबीआई कॉर्न आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 31 मई, 2024 को शुरू होगा और 4 जून, 2024 को बंद हो जाएगा। शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार, 5 जून, 2024 को फाइनल हो सकता है। NSE SME पर आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार, 7 जून, 2024 को हो सकती है।
GMP से संकेत?
आईपीओ प्लेटफॉर्म चित्तौड़गढ़ आईपीओ के अनुसार, टीबीआई कॉर्न आईपीओ के लिए नवीनतम ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 80 रुपये है। 94 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, आईपीओ के लिए अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 174 रुपये है, जिससे प्रति शेयर 85.11 प्रतिशत की अपेक्षित लिस्टिंग गेन मिलने का अनुमान है।
कौन हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर?
Swastika Investmart Ltd और Ekadrisht Capital Private Limited बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम करते हैं। वहीं, Kfin Technologies Limited रजिस्ट्रार के रूप में और Ss Corporate Securities टीबीआई कॉर्न आईपीओ के लिए मार्केट मेकर के रूप में काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: Awfis IPO Listing: आईपीओ की बाजार में शानदार एंट्री, निवेशकों को मिला 13 फीसदी का लिस्टिंग गेन
कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?
टीबीआई कॉर्न आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग इसकी विस्तार योजनाओं, कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा।
जानें कंपनी के बारे में-
2000 में स्थापित, कंपनी विभिन्न उत्पाद बेचती है, जिसमें फेट फ्री कॉर्न के दाने/भोजन, कॉर्न फ्लेक्स और मकई का आटा, और हल्दी फिंगर शामिल हैं। सभी उत्पाद केमिकल या प्रिजर्वेटिव के बिना बनाए जाते हैं और GMO-फ्री होते हैं। कंपनी अपने उत्पादों को दुबई, ओमान, जॉर्डन, दक्षिण अफ्रीका और वियतनाम जैसे विभिन्न देशों में निर्यात करती है। 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी में कुल 48 कर्मचारी हैं