Hero FinCorp IPO News: भारत में दोपहिया वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की सब्सिडियरी फर्म हीरो फिनकॉर्प (Hero FinCorp) IPO लाने जा रही है। कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि उसे अपनी NBFC के IPO के लिए बोर्ड से मंजूरी मिल गई है।
एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया गया कि Hero FinCorp Limited की योजना IPO के जरिये 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की है। फंड जुटाने के लिए कंपनी फ्रेश इश्यू यानी नए शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS), दोनों का सहारा लेगी। बता दें कि OFS के जरिये मौजूदा और एलिजिबल शेयरहोल्डर्स निवेश कर सकते हैं, जबकि फ्रेश इश्यू के जरिये आम निवेशक पैसा लगा सकते हैं।
कंपनी ने बयान में कहा कि हीरो फिनकॉर्प को IPO के जरिये रकम जुटाने के लिए 29 मई 2024 को हुई बोर्ड मीटिंग में मंजूरी मिल गई। कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 40,000 मिलियन रुपये यानी 4,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों को बेचने के लिए जल्द ही IPO लेकर आएगी।
हीरो फिनकॉर्प के IPO की डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। अभी IPO के लिए सिर्फ बोर्ड से मंजूरी मिली है। अब कंपनी IPO की एलिजिबिलिटी के लिए आगे के कदम उठाएगी। जिसमें मार्केट कंडीशन, DRHP फाइलिंग, सेबी की तरफ से अप्रूवल और क्लियरेंस जैसी गतिविधियां शामिल होती हैं।
हीरो फिनकॉर्प ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की सब्सिडियरी कंपनी है। ये फर्म गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है, जो पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, टू-व्हीलर लोन, बिजनेस लोन, कार लोन और होम लोन जैसी सुविधाएं प्रदान करती है। इस समय कंपनी के CEO और MD अभिमन्यु मुंजाल हैं। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, हीरो फिनकॉर्म 4,000 से ज्यादा भारतीय शहरों और कस्बों में मौजूद है। इसमें से कंपनी के हीरो मोटोकॉर्प के नेटवर्क के भीतर ही करीब 2,000 रिटेल फाइनेंस टचप्वाइंट हैं।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प की हीरो फिनकॉर्प में करीब 40% हिस्सेदारी है। प्रमोटर मुंजाल फैमिली के पास हीरो फिनकॉर्प का करीब 35-39% हिस्सा है। इसके अलावा प्राइवेट इक्विटी निवेशक अपोलो ग्लोबल (Apollo Global), क्रिसकैपिटल (ChrysCapital), क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) और कुछ हीरोमोटो कॉर्प डीलर्स के पास हिस्सेदारी है।
हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आज यानी 30 मई को 0.16 फीसदी की उछाल के साथ 5,152 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 5,186.95 के हाई लेवल तक पहुंचे थे। हालांकि ओवरऑल देखा जाए तो Nifty Auto में आज 1.21 फीसदी की गिरावट आई है।