facebookmetapixel
Aadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: आईटी शेयरों पर दबाव से बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26300 के नीचे फिसलाTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे

Suraksha Diagnostic IPO Day 2: चेक करें आईपीओ का अब तक का सब्सक्रिप्शन स्टेटस और GMP

Suraksha Diagnostic IPO: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अनुसार, इस आईपीओ को 1,34,32,533 शेयरों के मुकाबले सिर्फ 23,80,408 शेयरों के लिए बोली मिली है।

Last Updated- December 02, 2024 | 1:37 PM IST
Park Medi World IPO
Representative Image

Suraksha Diagnostic IPO: सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन है। इस आईपीओ को निवेशकों से अब तक ठंडी प्रतिक्रिया ही मिली है। सुबह 11:15 बजे तक, सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन सुरक्षा डायग्नोस्टिक का आईपीओ 0.18 गुना सब्सक्राइब हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अनुसार, इस आईपीओ को 1,34,32,533 शेयरों के मुकाबले सिर्फ 23,80,408 शेयरों के लिए बोली मिली है।

सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ में खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है। इस श्रेणी के लिए आरक्षित हिस्से का 0.32 गुना सब्सक्राइब किया गया है। इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने 0.08 गुना बोली लगाई है। वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) की दिलचस्पी सबसे कम रही, जिन्होंने 38,37,867 आरक्षित शेयरों के मुकाबले सिर्फ 1,326 शेयरों की बोली लगाई है।

GMP संकेत

सुरक्षा डायग्नोस्टिक कंपनी के अनलिस्टेड शेयर वर्तमान में ₹441 पर ट्रेड हो रहे हैं, जो कि आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर है। इसी कारण, सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मंगलवार, 2 दिसंबर 2024 तक शून्य बना हुआ है।

सुरक्षा डायग्नोस्टिक IPO: जरूरी तारीखें

सुरक्षा डायग्नोस्टिक का IPO 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा। इसका शेयर अलॉटमेंट 4 दिसंबर को होगा। सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयर 6 दिसंबर को BSE और NSE पर सूचीबद्ध किए जाएंगे।

सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ: इश्यू का उद्देश्य

यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इसका मतलब है कि इस आईपीओ से मिलने वाला पूरा पैसा बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगा। कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड प्राप्त नहीं होगा।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024 (FY24) में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी की कुल राजस्व में वित्तीय वर्ष 2023 (FY23) की तुलना में 14.75% की बढ़ोतरी हुई, जबकि शुद्ध लाभ में 281.32% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

सुरक्षा डायग्नोस्टिक IPO: प्रमोटर्स

सुरक्षा डायग्नोस्टिक कंपनी के प्रमोटर्स में डॉ. सोमनाथ चटर्जी, ऋतु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा शामिल हैं।

First Published - December 2, 2024 | 1:09 PM IST

संबंधित पोस्ट