facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

Saraswati Saree Depot IPO day 2: निवेशकों से अच्छे रिस्पांस के बीच GMP में उछाल, अप्लाई करें या नहीं, जानें

सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया जाएगा। कंपनी का टारगेट अपनी शुरुआती पेशकश से 160.01 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Last Updated- August 13, 2024 | 7:41 PM IST
Mamata Machinery IPO

Saraswati Saree Depot IPO: सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड का आईपीओ बोली लगाने के लिए खुल गया है। सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 14 अगस्त 2024 तक खुली रहेगा।

पब्लिक इश्यू इस सप्ताह सोमवार से बुधवार तक बोलीदाताओं के लिए खुला रहेगा। महिलाओं की परिधान कंपनी ने सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ का प्राइस बैंड 152 से 160 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया जाएगा। कंपनी का टारगेट अपनी शुरुआती पेशकश से 160.01 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें से 104 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाए जाएंगे।

सरस्वती साड़ी डिपो जीएमपी

इस बीच, सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ लिस्ट से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में उपलब्ध हैं। शेयर बाजार के जानकारी के अनुसार, सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज ₹34 है।

यह भी पढ़ें: Unicommerce eSolutions IPO: शेयर बाजार में आज होगी आईपीओ की लिस्टिंग, जानें GMP से संकेत

सरस्वती साड़ी डिपो सब्सक्रिप्शन स्टेटस

बोली लगाने के पहले दिन 12 अगस्त तक पब्लिक इश्यू को 4.45 गुना बुक किया गया था। बुक बिल्ड इश्यू के रिटेल हिस्से को 5.57 गुना बुक किया गया था और एनआईआई सेगमेंट को 12.67 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ के क्यूआईबी हिस्से को 1.19 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।

सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ के लिए बोली लगानी चाहिए या नहीं?

स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट के विश्लेषकों का कहना है कि सरस्वती साड़ी डिपो का 300,000 से अधिक SKUs का व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो और थोक खरीद क्षमताएं प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त प्रदान करती हैं। हालांकि कंपनी ने स्थिर प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखी है, लेकिन नेगेटिव कैश फ्लो चिंता का विषय बना हुआ है।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “साड़ी थोक उद्योग कम मार्जिन और महत्वपूर्ण सीजन के साथ अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और बंटी हुई है। इन चुनौतियों के बावजूद सरस्वती साड़ी डिपो का 17.93x का पी/ई वैल्यूएशन ठीक दिख रहा है। उद्योग की पैमाने, प्रतिस्पर्धी आउटलुक और कैश फ्लो संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए हम सलाह देते है कि यह आईपीओ हाई रिस्क वाले और लॉन्ग टर्म लिहाज से निवेश करने वाले निवेशकों के लिए है।”

सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ की डिटेल्स

सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 152-160 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है जबकि इसका लॉट साइज 90 शेयरों का है। ऐसे में सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ के लिए मिनिमन 90 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों के लिए निवेश की मिनिमन राशि 14,400 रुपये बनती है।

प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर कंपनी आईपीओ के जरिये 160.01 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ में 104 करोड़ रुपये तक के 6,499,800 शेयरों का एक ताजा इश्यू और कंपनी के 3,501,000 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।

बिगशेयर सर्विसेज को सार्वजनिक पेशकश के लिए रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि यूनिस्टोन कैपिटल इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।

फंड का क्या करेगी कंपनी

कंपनी ने आईपीओ के जरिये मिलने वाली आय का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। शेष राशि का उपयोग सरस्वती साड़ी डिपो द्वारा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

सरस्वती साड़ी डिपो के लिए अलॉटमेंट के आधार को फाइनल रूप 16 अगस्त को दिया जाएगा जबकि शेयरों के 19 अगस्त को डीमैट खातों में जमा किए जाने की संभावना है। सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर बीएसई और एनएसई पर 20 अगस्त को लिस्ट किए जा सकते हैं।

First Published - August 13, 2024 | 10:10 AM IST

संबंधित पोस्ट