Samhi Hotels IPO Listing: साम्ही होटल्स लिमिटेड (Samhi Hotels Limited) के शेयर शुक्रवार को 126 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब सात प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर ने 3.61 प्रतिशत के उछाल के साथ 130.55 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 5.55 प्रतिशत बढ़कर 133 रुपये पर पहुंच गए।
एनएसई पर इसने 6.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 134.50 रुपये पर कारोबार शुरू किया। कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 2,791.94 करोड़ रुपये रहा। साम्ही होटल्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन गत सोमवार को 5.33 गुना अभिदान मिला था।
यह भी पढ़ें : IPO के जरिये ग्लोबल लेवल पर कंपनियों ने 52 फीसदी कम फंड जुटाए, भारत टॉप पर: GlobalData
गुरुग्राम की कंपनी साम्ही होटल्स के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 119-126 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।