आईपीओ

Sadhav Shipping IPO Listing: आईपीओ की शेयर बाजार में धांसू एंट्री, 42% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

Sadhav Shipping IPO Listing: कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था और यह ओवरऑल 135 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 01, 2024 | 12:55 PM IST

Sadhav Shipping IPO Listing: साधव शिपिंग (Sadhav Shipping) शेयर की कीमत ने आज एनएसई एसएमई (NSE SME) पर शानदार शुरुआत की। एनएसई एसएमई पर, कंपनी का शेयर प्राइस 135 रुपये पर खुला, जो 95 रुपये के इश्यू प्राइस से 42.11 फीसदी अधिक है।

इसका मतलब है कि आईपीओ की धांसू लिस्टिंग से निवेशकों को 42 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि, लिस्टिंग के बाद Sadhav Shipping के शेयर में तेजी देखने को मिली। थोड़ी देर में कंपनी के शेयर का प्राइस बढ़कर 141.75 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। आईपीओ निवेशक अब 49.21 फीसदी मुनाफे में हैं।

यह भी पढ़ें: Exicom Tele-Systems IPO के लिए आपने भी किया है अप्लाई, ऐसे चेक करें ऑनलाइन अलॉटमेंट स्टेटस

इश्यू को मिला था शानदार रिस्पांस

कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था और यह ओवरऑल 135 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 65.52 गुना भरा था।

कब खुला था Sadhav Shipping IPO Listing?

Sadhav Shipping का 38.18 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 फरवरी को खुला था और यह 27 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा था।

क्या था प्राइस बैंड?

Sadhav Shipping IPO का प्राइस बैंड 95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। साधव शिपिंग आईपीओ लॉट साइज में 1,200 शेयर शामिल थे। साधव शिपिंग आईपीओ, जिसकी कीमत ₹38.18 करोड़ है, में ₹10 के फेस वैल्यू के साथ 4,018,800 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। यह पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू है, और इसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव (OFS) शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें: GPT Healthcare IPO Listing: शेयर बाजार में आईपीओ की धमाकेदार एंट्री, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

जुटाए गए रुपये का इस्तेमाल?

कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कर्ज चुकाने बोट्स/वेसल्स की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की बढ़ी हुई जरूरतें पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में इस्तेमाल करने के लिए होगा।

जानें कंपनी के बारे में-

साधव शिपिंग (पूर्व नाम होमा ऑफशोर एंड शिपिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड)वर्ष 1996 में बनी है। यह कंपनी पैट्रोल सर्विसेज के लिए हाई स्पीड सिक्योरिटी बोट्स प्रोवाइड करती है। यह पोर्ट क्राफ्ट ऑपरेट करती है।

First Published : March 1, 2024 | 12:55 PM IST