GPT Healthcare IPO
GPT Healthcare IPO: हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी GPT हेल्थकेयर ने आज (29 फरवरी) शेयर बाजार में जबरदस्त एंट्री की है। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कंपनी के शेयर प्रीमियम पर लिस्ट हुए।
GPT Healthcare का आईपीओ बीएसई पर ₹186 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 16% प्रीमियम के साथ ₹216.15 पर लिस्ट हुआ। एनएसई पर यह 15.59 फीसदी प्रीमियम पर ₹215 पर लिस्ट हुआ।
अपनी शुरुआत से पहले, जीपीटी हेल्थकेयर के शेयर अनलिस्टिड मार्केट में ₹17 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था। सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन आईपीओ को कुल 8.52 गुना सब्सक्राइब किया गया।
निवेशकों ने 1.97 करोड़ इक्विटी शेयरों के आईपीओ साइज के मुकाबले 16.84 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं, जिसमें एंकर बुक भाग शामिल नहीं है।
योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) ने अलॉटेड कोटा का 17.30 गुना सब्सक्राइब किया, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने रिजर्व हिस्से का 11.02 गुना हिस्सा लिया, जबकि खुदरा निवेशकों के लिए अलग रखा गया हिस्सा 2.44 गुना बुक किया गया।
मध्यम आकार के मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल ने अपने IPO का प्राइस बैंड 177 रुपये से 186 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।
कंपनी आईपीओ के माध्यम से 525.14 करोड़ रुपये जुटाने चाहती है, जिसमें से केवल 40 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करने की उम्मीद है। बाकी के 485.14 करोड़ रुपये बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) के लिए आरक्षित हैं।
लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड ‘आईएलएस हॉस्पिटल्स’ ब्रांड के तहत मध्यम आकार के पूर्ण सेवा अस्पतालों की एक सीरीज संभालती है और सेकंडरी और टेरिटरी देखभाल पर ध्यान देने के साथ एकीकृत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है।