आईपीओ

इस IPO ने कर दिया धमाका! हर लॉट पर बना ₹5760 का तगड़ा मुनाफा – आपने लगाया था दांव?

Regaal Resources IPO: निवेशकों को लिस्टिंग पर तगड़ा मुनाफा मिला है। निवेशकों को हर शेयर पर करीब 40 रुपये का फायदा हुआ है। रीगल रिसोर्सेज आईपीओ के एक लॉट में 144 शेयर थे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- August 20, 2025 | 11:03 AM IST

Regaal Resources IPO Listing: मक्का के स्पेशल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी रीगल रिसोर्सेज के शेयर बुधवार (20 अगस्त) को शेयर बाजार में जोरदार एंट्री के साथ लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर एनएसई पर 141 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 102 रुपये से 38.2 प्रतिशत ज्यादा है। बीएसई पर रीगल रिसोर्सेज आईपीओ के शेयर 141.8 पर खुले, जो प्राइस बैंड की तुलना में 39 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, लिस्ट होने के बाद शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग देखी गई और शेयर ₹136 पर कारोबार कर रहा था, जो लिस्टिंग प्राइस से 4 प्रतिशत कम है।

Regaal Resources IPO Listing Gain

रीगल रिसोर्सेज आईपीओ के निवेशकों को लिस्टिंग पर तगड़ा मुनाफा मिला है। निवेशकों को हर शेयर पर करीब 40 रुपये का फायदा हुआ है। रीगल रिसोर्सेज आईपीओ के एक लॉट में 144 शेयर थे। इस तरह, एक लॉट पर 5760 रुपये का लिस्टिंग गेन बनता है।

यह भी पढ़ें: Mangal Electrical IPO में निवेश का मौका, GMP 4% ऊपर – जानें सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं

Regaal Resources IPO final subscription status

रीगल रिसोर्सेज के 306 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 96 से 102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ के एक लॉट में 144 शेयर शामिल थे। पब्लिक इश्यू को 2,09,99,664 शेयरों की पेशकश की तुलना में 3,35,73,74,544 शेयरों के लिए बोलियां मिली है। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, रीगल रिसोर्सेज आईपीओ को कुल मिलाकर 159.88 गुना सब्सक्राइब किया गया।

आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) ने सबसे ज़्यादा अप्लाई किया गया। उन्होंने अपने लिए रिजर्व हिस्से को 356.73 गुना अप्लाई किया। इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 190.97 गुना ज़्यादा सब्सक्राइब किया। वहीं, रिटेल निवेशकों ने अपनी श्रेणी में 57.75 गुना ज़्यादा अप्लाई किया।

First Published : August 20, 2025 | 10:21 AM IST