आईपीओ

Mangal Electrical IPO में निवेश का मौका, GMP 4% ऊपर – जानें सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं

Mangal Electrical IPO: आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 533-561 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह अप्लाई करने के लिए शुक्रवार (22 अगस्त) तक खुला रहेगा।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- August 20, 2025 | 10:09 AM IST

Mangal Electrical IPO: ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ बुधवार (20 अगस्त) को सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया। कंपनी अपने पब्लिक इश्यू से 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 533-561 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह अप्लाई करने के लिए शुक्रवार (22 अगस्त) तक खुला रहेगा।

आईपीओ खुलने से पहले मंगल इलेक्ट्रिकल ने मंगलवार (19 अगस्त) को एंकर निवेशकों से 120 करोड़ रुपये जुटाए। एंकर निवेशकों में अबक्कस डायवर्सिफाइड अल्फा फंड्स, एलसी फैरोस मल्टी स्ट्रैटेजी फंड वीसीसी, सोसाइटी जेनरल, फिनएवेन्यू कैपिटल ट्रस्ट, स्व्योम इंडिया अल्फा फंड, सुंदरम अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, इमैप इंडिया कैपिटल इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, सनराइज इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और अर्थ एआईएफ ग्रोथ फंड जैसे निवेशकों ने भाग लिया।

Mangal Electrical IPO Size

मंगल इलेक्ट्रिकल आईपीओ (Mangal Electrical IPO) एक बुक-बिल्ट इश्यू है। इसमें 71 लाख इक्विटी शेयरों का पूरी तरह से नया इश्यू शामिल है। जबकि ऑफर पर सेल (OFS) पर कुछ भी नहीं रखा गया है। मंगल इलेक्ट्रिकल ने प्रस्ताव का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 35 प्रतिशत से कम हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए रिजर्व किया है।

Mangal Electrical IPO price band

मंगल इलेक्ट्रिकल का आईपीओ 533-561 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर उपलब्ध है। इसका लॉट साइज़ 26 शेयरों का है। इस तरह, निवेशक मिनिमम 26 शेयरों और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं। किसी भी रिटेल निवेशक को मंगल इलेक्ट्रिकल आईपीओ के एक लॉट के लिए मिनिमम 14,586 रुपये और मैक्सिमम 13 लॉट या 338 शेयरों के लिए 1,89,618 रुपये लगाने होंगे।

यह भी पढ़ें: Vikram Solar IPO को पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट में दिखा जोरदार जोश; क्या करें सब्सक्राइब?

Mangal Electrical IPO GMP

मंगल इलेक्ट्रिकल के नॉन-लिस्टेड शेयर पब्लिक इश्यू खुलने से पहले ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर चल रहे थे। अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों ने बताया कि मंगल इलेक्ट्रिकल के शेयर लगभग ₹586 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस के अपर एंड से 25 रुपये या 4.46 प्रतिशत अधिक ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है।

Mangal Electrical IPO allotment date, listing date

मंगल इलेक्ट्रिकल आईपीओ के लिए बोली लगाने के लिए शुक्रवार (22 अगस्त) को बंद होगा। मंगल इलेक्ट्रिकल आईपीओ शेयरों के अलॉटमेंट को सोमवार (25 अगस्त) को फाइनल किया जा सकता है। मंगलवार, 26 अगस्त को उनके डीमैट खाते में कंपनी के शेयर प्राप्त होंगे। मंगल इलेक्ट्रिकल आईपीओ के शेयर बुधवार (27 अगस्त) को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Patel Retail IPO: रिटेल सुपरमार्केट कंपनी का IPO हुआ ओपन, निवेश का अच्छा मौका? जानिए डिटेल्स

Mangal Electrical IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं?

Anand Rathi Research – लॉन्ग टर्म के लिए करें सब्सक्राइब

आनंद राठी रिसर्च के एनालिस्ट्स ने निवेशकों को मंगल इलेक्ट्रिकल के आईपीओ को लॉन्ग टर्म आउटलुक के साथ निवेश करने की सलाह दी है। यह इश्यू पूरी तरह से फुली प्राइस दिख रहा है। अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2025 के 32.8 गुना के पी/ई पर है। इश्यू के बाद इसका मार्केट कैप 1,550 करोड़ रुपये बनता है।

Canara Bank Securities – लॉन्ग टर्म सब्सक्राइब रेटिंग

केनरा बैंक सिक्योरिटीज़ के एनालिस्ट्स ने भी लॉन्ग टर्म नजरिए से पब्लिक इश्यू में निवेश करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने रिपोर्ट में कहा, “हम लॉन्ग टर्म गेन के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं। हालांकि मार्जिन कच्चे माल की कीमतों में अस्थिरता के प्रति संवेदनशील बने हुए हैं, जैसा कि वित्त वर्ष 2024 में देखा गया था जब लागत में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।”

First Published : August 20, 2025 | 9:53 AM IST