आईपीओ

Patel Retail IPO: रिटेल सुपरमार्केट कंपनी का IPO हुआ ओपन, निवेश का अच्छा मौका? जानिए डिटेल्स

Patel Retail IPO: पटेल रिटेल का आईपीओ का प्राइस बैंड 237 से 255 रुपये प्रति शेयर है। इसका लॉट साइज़ 58 शेयरों का है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- August 19, 2025 | 10:45 AM IST

Patel Retail IPO: रिटेल सुपरमार्केट चेन चलाने वाली पटेल रिटेल का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) मंगलवार (19 अगस्त) को सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 237-255 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। इश्यू प्राइस के अपर एंड पर कंपनी का टारगेट 242.76 करोड़ रुपये जुटाना है। आईपीओ में 85 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 10 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है। धनजी राघवजी पटेल और बेचार राघवजी पटेल प्रोमोटर शेयरहोल्डर हैं।

कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले सोमवार (18 अगस्त) को एंकर निवेशकों से 43 करोड़ रुपये जुटा लिए। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, एंकर निवेशकों में चाणक्य ऑपर्च्युनिटीज फंड, बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स, मेबैंक सिक्योरिटीज, बीकन स्टोन कैपिटल और पाइन ओक ग्लोबल फंड जैसी इंस्टीट्यूशन्स ने हिस्सा लिया। पटेल रिटेल ने विभिन्न फंडों को 255 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 17 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं।

यह भी पढ़ें: SME IPO ने थोड़ी सुस्ती के बाद फिर पकड़ी रफ्तार, 68 कंपनियों ने जुटाए 3,131 करोड़ रुपये

Patel Retail IPO GMP

अनऑफिशियल मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, पटेल रिटेल आईपीओ (Patel Retail IPO) के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 300 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 255 रुपये से 45 रुपये या 17.65 प्रतिशत ज्यादा है।

Patel Retail IPO: अप्लाई करें या नहीं?

Anand Rathi Research: लॉन्ग टर्म के लिए करें सब्सक्राइब

आनंद राठी रिसर्च के एनालिस्ट्स के अनुसार, पटेल रिटेल का लक्ष्य बाज़ार में अपनी पैठ बढ़ाकर और अपने स्टोर नेटवर्क का विस्तार करके महाराष्ट्र में अपनी खुदरा उपस्थिति को मज़बूत करना है। क्लस्टर-केंद्रित विस्तार रणनीति के तहत, कंपनी मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के पश्चिमी उपनगरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ महाराष्ट्र के पुणे नगरपालिका क्षेत्र में भी विस्तार करने की योजना बना रही है।

ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा, “अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2024-25 के 33.6 गुना पी/ई पर है। इसका इश्यू के बाद मार्केट कैप 850.4 करोड़ रुपये है। प्रत्येक रिटेल स्टोर 10,000 से अधिक एसकेयू प्रदान करता है।” आनंद राठी ने इस इश्यू को ‘सब्सक्राइब – लॉन्ग टर्म’ रेटिंग दी और कहा कि आईपीओ पूरी तरह से फुली प्राइस दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; फटाफट चेक करें डिटेल्स

Patel Retail IPO Details

पटेल रिटेल का आईपीओ का प्राइस बैंड 237 से 255 रुपये प्रति शेयर है। इसका लॉट साइज़ 58 शेयरों का है। निवेशक पटेल रिटेल आईपीओ के मिनिमम एक लॉट या 58 शेयरों के लिए और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट या 754 शेयरों के लिए बोली लगा सकते है।

पटेल रिटेल आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए गुरुवार (21 अगस्त) तक खुला रहेगा। सब्सक्राइब करने की विंडो के बंद होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार (22 अगस्त) को फाइनल होने की संभावना है। पटेल रिटेल के शेयर मंगलवार (26 अगस्त) को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

First Published : August 19, 2025 | 10:25 AM IST