आईपीओ

खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; फटाफट चेक करें डिटेल्स

Vikram Solar IPO GMP: विक्रम सोलर आईपीओ का प्राइस बैंड 315 – 332 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ अलॉटमेंट 22 अगस्त को फाइनल हो सकता है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- August 18, 2025 | 10:36 AM IST

Vikram Solar IPO GMP: सोलर एनर्जी सोल्यूशंस प्रोवाइडर विक्रम सोलर का आईपीओ (Vikram Solar IPO) खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में ग़दर मचा रहा है। कंपनी प्राइमेरी मार्केट से 2,079 करोड़ रुपये जुटाने के लिए इस सप्ताह अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) पेश करेगी। विक्रम सोलर लिमिटेड (VSL) भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल बनाने वाली कंपनियों में से एक है। मार्च 2025 तक कंपनी की इंस्टाल प्रोडक्शन कैपेसिटी 4.50 गीगावॉट है। कंपनी को सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में 17 से ज्यादा साल का अनुभव है।

Vikram Solar IPO कब खुलेगा

विक्रम सोलर आईपीओ (Vikram Solar IPO) सबस्क्रिप्शन के लिए मंगलवार यानी 19 अगस्त को खुलेगा। निवेशक 21 अगस्त तक इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे। एंकर निवेशक सोमवार यानी 18 अगस्त को बोली लगा सकेंगे।

Vikram Solar IPO Price Band

विक्रम सोलर आईपीओ का प्राइस बैंड 315 – 332 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ अलॉटमेंट 22 अगस्त को फाइनल हो सकता है। विक्रम सोलर आईपीओ शेयर दोनों स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर 26 अगस्त को लिस्ट हो सकते है। विक्रम सोलर के आईपीओ का लॉट साइज 45 इक्विटी शेयर है। रिटेल निवेशक 45 और इसके मल्टिपल में शेयर खरीदे सकते हैं।

Regaal Resources IPO Allotment Status यहां देखें

Vikram Solar IPO GMP

नॉन-लिस्टेड मार्केट में विक्रम सोलर आईपीओ के शेयर प्रीमियम पर चल रहे हैं। शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार, विक्रम सोलर आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सब्सक्राइब करने के लिए खुलने से पहले ही पॉजिटिव बना हुआ है।

शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, विक्रम सोलर आईपीओ का जीएमपी (Vikram Solar IPO GMP) सोमवार (18 अगस्त) को 68 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। यह संकेत देता है कि शेयर अपने इश्यू प्राइस 332 रुपये की तुलना में 400 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। इस हिसाब से विक्रम सोलर आईपीओ के इक्विटी शेयर ग्रे मार्केट में ₹400 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड से 20 फीसदी ज्यादा है।

Vikram Solar IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं?

SBI Securities: सब्सक्राइब करें

एसबीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ”विक्रम सोलर लिमिटेड (VSL) का मार्जिन प्रोफाइल इसके लिस्टेड कंपनियों की तुलना में कम है। इसका मुख्य कारण बैकवर्ड इंटीग्रेशन की कमी और सीमित निर्यात मौजूदगी है। जबकि आमतौर पर निर्यात बाजार में मार्जिन 2.0% से 2.5% अधिक होता है। वित्त वर्ष 2023 से 2025 के बीच कंपनी की इनकम, EBITDA और समायोजित नेट लाभ क्रमशः 29%, 63% और 211% की कम्पाउंड एनुअल दर (CAGR) से बढ़े हैं।”

ब्रोकरेज ने कहा, ”कंपनी की सौर मॉड्यूल निर्माण क्षमता वित्त वर्ष 2025-26 में लगभग चार गुना बढ़कर 15.5 गीगावॉट होने की योजना है। आगे चलकर कंपनी की वृद्धि की रफ्तार क्षमता विस्तार और मजबूत घरेलू मांग से संचालित होगी। इसमें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम-कुसुम, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर में सोलर कैप्टिव प्लांट की ओर बदलाव तथा यूटिलिटी स्केल सोलर पावर क्षमता में वृद्धि जैसे कई कारक प्रमुख होंगे।”

ब्रोकरेज ने कहा, ”कंपनी के मार्जिन में सुधार की उम्मीद है जब वित्त वर्ष 2027 में सौर सेल उत्पादन क्षमता चालू हो जाएगी। हम निवेशकों को इस इश्यू में कटऑफ प्राइस पर सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं।”

Vikram Solar IPO Details

Vikram Solar IPO डिटेल्स
इश्यू खुलने की डेट 19 अगस्त 2025
इश्यू बंद होने की डेट 21 अगस्त 2025
प्राइस बैंड (₹) ₹315 – ₹332
इश्यू साइज (₹ करोड़ में) ₹2,079 करोड़
ओएफएस (₹ करोड़ में) ₹579 करोड़
फ्रेश इश्यू (₹ करोड़ में) ₹1,500 करोड़
प्राइस बैंड पर शेयरों की संख्या 6,26,31,605 शेयर
फेस वैल्यू (₹) ₹10
इश्यू के बाद बाज़ार पूंजीकरण (₹ करोड़) ₹11,471 – ₹12,009
बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLMs) JM Financial, Nuvama Wealth Management,
UBS Securities India, Equirus Capital,
PhillipCapital India
रजिस्ट्रार MUFG Intime India Private Ltd.
बिड लॉट 45 शेयर और इसके मल्टिपल में
QIB (संस्थागत निवेशक) हिस्सा 50%
रिटेल निवेशक हिस्सा 35%
NIB (गैर-संस्थागत निवेशक) हिस्सा 15%

 

(डिस्क्लेमर: यहां IPO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। आईपीओ में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : August 18, 2025 | 10:30 AM IST