Regaal Resources IPO allotment status: रीगल रिसोर्सेज आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट आज यानी सोमवार (18 अगस्त) को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। आईपीओ को निवेशकों से मजबूत रिस्पांस मिला था। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार (17 अगस्त) को बंद हुआ था और इसे लगभग 160 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
रीगल रिसोर्सेज आईपीओ अलॉटमेंट अंतिम रूप से तय हो जाने के बाद निवेशक बीएसई, एनएसई या इश्यू के रजिस्ट्रार एमयूएफजी इनटाइम की आधिकारिक वेबसाइटों पर स्टेटस चेक सकते हैं। निवेशक नीचे दिए गए लिंक पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
रीगल रिसोर्सेज आईपीओ (Regaal Resources IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर भी चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: तेजी से बढ़ते प्राइमरी बाजारों, बढ़ते औसत फ्लोट आकार के बीच 2023 की तेजी के बाद नरम पड़े प्री-आईपीओ सौदे
रीगल रिसोर्सेज के 306 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 96 से 102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ के एक लॉट में 144 शेयर शामिल थे। पब्लिक इश्यू को 2,09,99,664 शेयरों की पेशकश की तुलना में 3,35,73,74,544 शेयरों के लिए बोलियां मिली है। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, रीगल रिसोर्सेज आईपीओ को कुल मिलाकर 159.88 गुना सब्सक्राइब किया गया।
आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) ने सबसे ज़्यादा अप्लाई किया गया। उन्होंने अपने लिए रिजर्व हिस्से को 356.73 गुना अप्लाई किया। इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 190.97 गुना ज़्यादा सब्सक्राइब किया। वहीं, रिटेल निवेशकों ने अपनी श्रेणी में 57.75 गुना ज़्यादा अप्लाई किया।
रीगल रिसोर्सेज के नॉन-लिस्टेड शेयरों पर सोमवार को ग्रे मार्केट में मज़बूत प्रीमियम देखने को मिल रहा है। अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों ने बताया कि रीगल रिसोर्सेज के शेयर लगभग 128 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह प्राइस बैंड के अपर एंड से 26 रुपये या 25.49 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है।