facebookmetapixel
सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?IPO की बाढ़ क्यों आई? Zerodha के नितिन कामत ने बताया टैक्स सिस्टम का असली खेलLIC शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा, दमदार नतीजों के बाद 23% तक रिटर्न की उम्मीद42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?

Regaal Resources IPO का अलॉटमेंट फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस; GMP से मिल रहे शानदार संकेत

Regaal Resources IPO Allotment: 306 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 96 से 102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ के एक लॉट में 144 शेयर शामिल थे।

Last Updated- August 18, 2025 | 9:56 AM IST
Saatvik Green Energy IPO

Regaal Resources IPO allotment status: रीगल रिसोर्सेज आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट आज यानी सोमवार (18 अगस्त) को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। आईपीओ को निवेशकों से मजबूत रिस्पांस मिला था। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार (17 अगस्त) को बंद हुआ था और इसे लगभग 160 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Regaal Resources IPO allotment status

रीगल रिसोर्सेज आईपीओ अलॉटमेंट अंतिम रूप से तय हो जाने के बाद निवेशक बीएसई, एनएसई या इश्यू के रजिस्ट्रार एमयूएफजी इनटाइम की आधिकारिक वेबसाइटों पर स्टेटस चेक सकते हैं। निवेशक नीचे दिए गए लिंक पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

BSE पर Regaal Resources IPO Allotment चेक करने का प्रॉसेस

  1. Regaal Resources IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।
  4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।
  5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Regaal Resources IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

रीगल रिसोर्सेज आईपीओ (Regaal Resources IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर भी चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: तेजी से बढ़ते प्राइमरी बाजारों, बढ़ते औसत फ्लोट आकार के बीच 2023 की तेजी के बाद नरम पड़े प्री-आईपीओ सौदे

Regaal Resources IPO final subscription status

रीगल रिसोर्सेज के 306 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 96 से 102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ के एक लॉट में 144 शेयर शामिल थे। पब्लिक इश्यू को 2,09,99,664 शेयरों की पेशकश की तुलना में 3,35,73,74,544 शेयरों के लिए बोलियां मिली है। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, रीगल रिसोर्सेज आईपीओ को कुल मिलाकर 159.88 गुना सब्सक्राइब किया गया।

आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) ने सबसे ज़्यादा अप्लाई किया गया। उन्होंने अपने लिए रिजर्व हिस्से को 356.73 गुना अप्लाई किया। इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 190.97 गुना ज़्यादा सब्सक्राइब किया। वहीं, रिटेल निवेशकों ने अपनी श्रेणी में 57.75 गुना ज़्यादा अप्लाई किया।

Regaal Resources IPO GMP

रीगल रिसोर्सेज के नॉन-लिस्टेड शेयरों पर सोमवार को ग्रे मार्केट में मज़बूत प्रीमियम देखने को मिल रहा है। अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों ने बताया कि रीगल रिसोर्सेज के शेयर लगभग 128 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह प्राइस बैंड के अपर एंड से 26 रुपये या 25.49 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है।

First Published - August 18, 2025 | 9:41 AM IST

संबंधित पोस्ट