facebookmetapixel
‘हमें अमेरिकी बनने का कोई शौक नहीं’, ग्रीनलैंड के नेताओं ने ट्रंप की बात को ठुकराया, कहा: हम सिर्फ ‘ग्रीनलैंडर’Bonus Issue Alert: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने निवेशकों को देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्सDMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचाभारत पहुंचे US के नए राजदूत गोर,कहा: वापस आकर अच्छा लग रहा, दोनों देशों के सामने कमाल के मौकेCorporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ी

JioBlackRock MF ने लॉन्च किए 2 नए डेट फंड, ₹500 से SIP शुरू; इन फंड्स में क्या है खास?

NFO Alert: इन दोनों फंड्स में सब्सक्रिप्शन आज यानी 8 जनवरी, 2026 से खुल गया है। निवेशक 13 जनवरी, 2026 तक इसमें पैसा लगा सकते हैं

Last Updated- January 08, 2026 | 3:38 PM IST
JioBlackRock MF NFO
फोटो: जियोब्लैकरॉक म्युचुअल फंड वेबलाइट

NFO Alert: नए साल में म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में बने मजबूत मोमेंटम का फायदा उठाने के लिए एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMCs) एक के बाद एक नए फंड लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में, अब जियोब्लैकरॉक म्युचुअल फंड का नाम भी जुड़ गया है। फंड हाउस ने गुरुवार को दो नए डेट फंड बाजार में उतारे। इनमें पहला जियोब्लैकरॉक लो ड्यूरेशन फंड (JioBlackRock Low Duration Fund) और दूसरा जियोब्लैकरॉक शॉर्ट ड्यूरेशन फंड (JioBlackRock Short Duration Fund) है। इन दोनों फंड्स में सब्सक्रिप्शन आज यानी 8 जनवरी, 2026 से खुल गया है। निवेशक 13 जनवरी, 2026 तक इसमें पैसा लगा सकते हैं। इसके अलावा, फंड हाउस इसी महीने इक्विटी कैटेगरी में भी एक नया फंड लॉन्च करेगा।

फंड मैनजर्स कौन हैं?

जियोब्लैकरॉक म्युचुअल फंड के इन दोनों डेट फंड्स का मकसद रेगुलर इनकम जनरेट करना है। लो ड्यूरेशन फंड का बेंचमार्क निफ्टी लो ड्यूरेशन डेट इंडेक्स A-I और शॉर्ट ड्यूरेशन फंड का बेंचमार्क निफ्टी शॉर्ट ड्यूरेशन डेट इंडेक्स A-II होगा। दोनों फंड्स को अरुण रामचंद्रन, विक्रांत मेहता और सिद्धार्थ देब मिलकर मैनेज करेंगे।

Also Read: निवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेह

कहां लगेगा पैसा?

दोनों फंड्स अपने कुल एसेट का 0-100% हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेंगे। लो ड्यूरेशन फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है, जो थोड़े समय के लिए निवेश कर रेगुलर इनकम जनरेट करना चाहते हैं। वहीं, शॉर्ट ड्यूरेशन फंड उन निवेशकों के लिए है, जो शार्ट टर्म निवेश से इनकम हासिल करना चाहते हैं और ऐसे मनी मार्केट व डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करना चाहते हैं, जिनसे पोर्टफोलियो की मैकॉले अवधि 1 वर्ष से 3 वर्ष के बीच बनी रहे।

कितना करना होगा निवेश?

लंपसम निवेश के लिए, इन दोनों डेट फंड्स में कम से कम 500 रुपये का निवेश करना होगा और इसके बाद किसी भी राशि में आगे निवेश किया जा सकता है। वहीं, SIP निवेश के लिए भी मिनिमम 500 रुपये का निवेश करना होगा। इसके बाद, 1 रुपये के मल्टीपल में आगे निवेश किया जा सकेगा। अब इन फंड्स की डिटेल पर एक नजर डालते हैं।

Also Read: Small-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

JioBlackRock Low Duration Fund

फंड का नाम – जियोब्लैकरॉक लो ड्यूरेशन फंड

फंड टाइप – ओपन-एंडेड डेट फंड

NFO ओपन डेट – 8 जनवरी, 2026

NFO क्लोजिंग डेट – 13 जनवरी, 2026

मिनिमम निवेश – ₹500

एग्जिट लोड – शून्य (0)

बेंचमार्क – NIFTY Low Duration Debt Index A-I

रिस्क लेवल – निम्न से मध्यम (Low to Moderate)

फंड मैनेजर – अरुण रामचन्द्रन, सिद्धार्थ देब और विक्रांत मेहता

Also Read: Top-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थ

JioBlackRock Short Duration Fund

फंड का नाम – जियोब्लैकरॉक शॉर्ट ड्यूरेशन फंड

फंड टाइप – ओपन-एंडेड डेट फंड

NFO ओपन डेट – 8 जनवरी, 2026

NFO क्लोजिंग डेट – 13 जनवरी, 2026

मिनिमम निवेश – ₹500

एग्जिट लोड – शून्य (0)

बेंचमार्क – NIFTY SD Debt Index A-II

रिस्क लेवल – मध्यम (Moderate)

फंड मैनेजर – अरुण रामचन्द्रन, सिद्धार्थ देब और विक्रांत मेहता

जियोब्लैकरॉक लॉन्च करेगा एक नया इक्विटी फंड

इसके अलावा, फंड हाउस इसी महीने इक्विटी कैटेगरी में एक नया फंड लॉन्च करेगा। इस फंड का नाम जियोब्लैकरॉक सेक्टर रोटेशन फंड (JioBlackRock Sector Rotation Fund) है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम होगी, जो सेक्टर रोटेशन थीम पर चलेगी। इस फंड का मकसद लॉन्ग टर्म में वेल्थ बनाना है। इसके लिए फंड इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करेगा।

Also Read: SIP Investment: ₹2,000 की मंथली एसआईपी से कितना पैसा बनेगा? 5 से 20 साल की पूरी कैलकुलेशन देखें

JioBlackRock Sector Rotation Fund

फंड का नाम – जियोब्लैकरॉक सेक्टर रोटेशन फंड

फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी फंड

NFO ओपन डेट – 27 जनवरी, 2026

NFO क्लोजिंग डेट – 9 फरवरी, 2026

मिनिमम निवेश – ₹500

एग्जिट लोड – शून्य (0)

बेंचमार्क – NIFTY 500 TRI

रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High)

फंड मैनेजर – साहिल चौधरी और तन्वी कचेरिया


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 8, 2026 | 3:35 PM IST

संबंधित पोस्ट