Platinum Industries IPO: PVC स्टेब्लाइज़र बनाने वाले कंपनी प्लैटिनम इंडस्ट्रीज (Platinum Industries) के शेयर ने आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत की है।
एनएसई (NSE) पर, प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का शेयर प्राइस 225 रुपये प्रति शेयर पर खुला, जो कि 171 रुपये के इश्यू प्राइस से 31.58% अधिक है। बीएसई (BSE) पर, प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का शेयर प्राइस आज ₹228 पर खुला, जो इश्यू प्राइस से 33.33% अधिक है।
बाजार विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया थी कि प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 245 रुपये से 259 रुपये प्रति शेयर के बीच लिस्ट होगी।
यह भी पढ़ें: Exicom Tele Systems IPO: लिस्ट हुआ EV चार्जर बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, निवेशकों हुई चांदी
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के आईपीओ को निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। खुदरा निवेशकों और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की मजबूत प्रतिक्रिया के कारण पहले दिन ही इश्यू खुलने के पहले घंटे के अंदर ही पूरी तरह से बुक हो गया था।
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दिन प्लैटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ की सब्सक्रिप्शन स्टेटस 99.03 गुना था। प्लैटिनम आईपीओ के रिटेल हिस्से को 50.99 गुना, NII हिस्से को 141.83 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) हिस्से को 151 गुना बुक किया गया था।
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ (Platinum Industries IPO) मंगलवार, 27 फरवरी को बोली लगाने के लिए खुला और यह गुरुवार, 29 फरवरी तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला रहा। प्लैटिनम आईपीओ ने 26 फरवरी को एंकर निवेशकों से 70.59 करोड़ रुपये जुटा लिए थे।
यह भी पढ़ें: IPO बाजार में उतरने को तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी Ceigall India, 618 करोड़ जुटाने का प्लान
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्लेटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ का लॉट साइज 87 इक्विटी शेयर है और रिटेल निवेशकों के लिए निवेश की मिनिमम राशि 14,877 रुपये है।
Platinum Industries के प्रमोटर कृष्णा दुष्यन्त राणा और पारुल कृष्णा राणा हैं।
कंपनी केमिकल्स इंडस्ट्री में काम करती है। यह पीवीसी स्टैबलाइजर्स, सीपीवीसी एडिटिव्स और लुब्रिकेंट्स, पीवीसी फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल वायर्स और केबल्स, एसपीसी फ्लोर टाइल्स, रिजिड पीवीसी फोम बोर्ड्स और पैकेजिंग मैटेरियल्स बनाती है। अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है।