facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

IPO बाजार में उतरने को तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी Ceigall India, 618 करोड़ जुटाने का प्लान

जनवरी 2024 तक, कंपनी की ऑर्डर बुक 9,206.42 करोड़ रुपये थी, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का ऑर्डर बुक में 82% योगदान था।

Last Updated- March 05, 2024 | 8:00 AM IST

Ceigall India IPO: शेयर बाजार में इस साल कई कंपनियों के आईपीओ आए हैं। फरवरी के बाद अब मार्च के पहले हफ्ते में ही कई आईपी बाजार में आ चुके हैं, तो कुछ आने की तैयारी में हैं। इसी कड़ी में है Ceigall India Limited जो अपना आईपीओ लेकर आने वाली है। IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए कंपनी ने सेबी को DRHP भी फाइल कर दिया गया है।

इन्फ्रास्ट्रक्चर और निर्माण कंपनी Ceigall India Limited के आईपीओ का अंकित मूल्य ₹5 है और इसमें ₹617.69 करोड़ का ताज़ा इश्यू और प्रमोटर और प्रमोटर समूह बेचने वाले शेयरधारकों और व्यक्तिगत बिक्री शेयरधारक द्वारा 14.28 मिलियन इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।

ताजा इश्यू से प्राप्त राशि, ₹118.78 करोड़ की सीमा तक, उपकरण की खरीद के लिए उपयोग की जाएगी; कंपनी और उसकी सहायक कंपनी, सीआईपीपीएल द्वारा लिए गए कुछ उधारों के पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान के लिए ₹344.50 करोड़ का इस्तेमाल होगा।

यह भी पढ़ें: JG Chemicals IPO: जिंक ऑक्साइड बनाने वाली कंपनी का कल खुलेगा IPO, जाने प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल्स

क्या करती है कंपनी

सीगल इंडिया लिमिटेड की स्थापना जुलाई 2002 में हुई थी और पिछले दो दशकों में यह एक छोटी निर्माण फर्म से इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में विकसित हुई है, जो विभिन्न सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं के डिजाइन और विकास में विशेषज्ञता रखती है।

सीगल इंडिया एक इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण कंपनी है जो एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर, पुल, रेलवे ओवर ब्रिज, सुरंग, राजमार्ग, एक्सप्रेसवे और रनवे जैसे विशेष संरचनात्मक कार्य करने में विशेषज्ञता रखती है।

यह भी पढ़ें: RK Swamy IPO: इश्यू खुलने के एक घंटे के भीतर ही फुल सब्सक्राइब हुआ आईपीओ, 6 मार्च तक है निवेश का मौका

जनवरी 2024 तक, कंपनी की ऑर्डर बुक 9,206.42 करोड़ रुपये थी, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का ऑर्डर बुक में 82% योगदान था। सीगल इंडिया के ग्राहकों में इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन इंटरनेशनल लिमिटेड, मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज और बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाएं शामिल हैं।

कैसी है वित्तीय सेहत

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी का राजस्व 82% बढ़कर 2,068.17 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - March 5, 2024 | 8:00 AM IST

संबंधित पोस्ट