facebookmetapixel
Axis Bank Q2FY26 Result: मुनाफा 26% घटकर ₹5,090 करोड़ पर आया, NII 2% बढ़ीSMC Global का नया NCD इश्यू: मिल रहा 10% तक का फिक्स्ड ब्याज! जानिए कैसे आप उठा सकते हैं फायदाDiwali Pick: च्वाइस ब्रोकिंग ने चुने 5 सुपरहिट स्टॉक, चेक करें BUY रेंज और टारगेट्ससोना ₹1.26 लाख के पार! कैसे करें असली-नकली की पहचानLIC New Schemes: दिवाली से पहले एलआईसी ने शुरू की दो सबसे किफायती इंश्योरेंस स्कीम; चेक करें डीटेल्सBihar Assembly Elections 2025: जेडीयू ने बजाई चुनावी बिगुल, 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारीEPFO ने बदले नियम: पहले और अब – क्या है नया और कैसे मिलेगा लाभ?Midwest IPO: 450 करोड़ रुपये का आईपीओ, ₹1014- ₹1065 प्राइस बैंड; अप्लाई करना चाहिए या नहीं ?Housing Sale Q3: प्रीमियम सेगमेंट की ओर बढ़ रहा हाउसिंग मार्केट, वैल्यू के हिसाब से बिक्री 14% बढ़ी, संख्या में घटीHyundai India का मेगा प्लान! FY30 तक ₹45000 करोड़ का निवेश, लॉन्च करेगी 26 मॉडल

NTPC Green Energy IPO: 19 नवंबर से खुल रहा आईपीओ, क्या आपको करना चाहिए निवेश? जानिए ब्रोकरेज की राय

NTPC ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹102 से ₹108 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इसका फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है जबकि एक लॉट 138 शेयर शामिल हैं।

Last Updated- November 19, 2024 | 3:31 PM IST
NTPC Green Energy

NTPC Green Energy IPO Open date: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) अप्लाई करने के लिए मंगलवार यानी 19 नवंबर को खुल जाएगा। इच्छुक निवेशक 22 नवंबर तक आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) का लक्ष्य 92.59 करोड़ शेयरों के नए इश्यू के जरिए लगभग ₹10,000 करोड़ जुटाने का है। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹102 से ₹108 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इसका फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है जबकि एक लॉट 138 शेयर शामिल हैं।

आईपीओ में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (QIBs) के लिए रिजर्व है। इसके अलावा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों (RIIs) के लिए 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा गया है।

वहीं, कर्मचारियों को कुल मिलाकर 20 करोड़ तक के इक्विटी शेयर रिजर्व किए गए हैं। एलिजिबल कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 5 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ जीएमपी स्टेटस

इंवेस्टरगेमडॉटकॉम के अनुसार, 18 नवंबर को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का जीएमपी ₹1 चल रहा है। आईपीओ के अपर प्राइस बैंड ₹108 को देखते एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर प्राइमेरी मार्केट में ₹109 पर लिस्ट हो सकते हैं।

बता दें कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पब्लिक इश्यू के लिए निवेशकों की ज्यादा भुगतान करने की इच्छा को दर्शाता है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का जीएमपी पिछले कुछ दिनों में काफी कम होकर 1 रुपये पर आ गया है। आईपीओ का जीएमपी 12 नवंबर तक 9 रुपये प्रति शेयर था।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ: अप्लाई करें या नहीं ?

मास्टर कैपिटल सर्विस लिमिटेड ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से अप्लाई करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी भारत में रिन्यूएबल एनर्जी की शीर्ष कंपनियों में से एक है। कंपनी का लक्ष्य सोलर और विंड एनर्जी कारोबार में अपनी स्थिति को मजबूत करना और नए क्षेत्रों तथा ऑफटेकर ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करना है।

कंपनी पर्यावरण के अनुकूल हाइड्रोजन, रसायन और स्टोरेज क्षमताओं जैसे नए एनर्जी समाधानों में भी निवेश कर रही है। निवेश के इच्छुक निवेशक लंबी अवधि के लिए आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट की राय, लॉन्ग टर्म के लिए करें सब्सक्राइब

स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट के एनालिस्ट्स ने भी निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का पब्लिक इश्यू सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने अपने रिसर्च नॉट में कंपनी की लगातार बढ़ रही बिक्री पर जोर दिया है। हालांकि, साथ ही अस्थायी प्रॉफिटेबिलिटी और मार्जिन में उतार-चढ़ाव के बारे में आगाह किया है।

बजाज ब्रोकिंग

बजाज ब्रोकिंग ने उन निवेशकों को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है, जिनके पास सरप्लस कैश है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि ऐसे निवेशक लॉन्ग टर्म लिहाज से इस मध्यम फंड निवेश करने पर विचार कर सकते हैं।

बजाज ब्रोकिंग ने अपनी नोट में कहा है कि एनटीपीसी सोलर और विंड एनर्जी जनरेशन के साथ एक रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादक सरकारी अंडरटेकिंग कंपनी है। यह हाइड्रोइलेक्ट्रिक एसेट में भी विस्तार कर रही है और बिजली स्टोरेज योजनाओं पर जोर दे रही है। हालांकि, कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल पीरियड में नेट प्रॉफिट कमाया है लेकिन FY25 की वार्षिक आय के आधार पर प्राइस बैंड ज्यादा माना जा रहा है।

NTPC IPO डिटेल्स

प्राइस बैंड 102- 108 रुपये
इश्यू साइज 10,000 करोड़ रुपये
लॉट साइज 138 शेयर
कब खुलेगा 19 नवम्बर
कब बंद होगा 22 नवंबर
लिस्टिंग डेट 27 नवंबर
कहां लिस्ट होंगे बीएसई और एनएसई पर
रजिस्ट्रेशन KFin Technologies

First Published - November 18, 2024 | 7:36 PM IST

संबंधित पोस्ट