facebookmetapixel
Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट

Krystal Integrated Services IPO की बाजार में अच्छी शुरुआत, NSE पर 9.8% प्रीमियम के साथ लिस्ट

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, बोली लगाने के तीसरे दिन क्रिस्टल इंटीग्रेटेड के आईपीओ को 13.21 गुना सब्स्क्राइब किया गया था।

Last Updated- March 21, 2024 | 10:31 AM IST
IPO

Krystal Integrated Services IPO listing today: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज के शेयर ने आज शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की। NSE पर क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का शेयर प्राइज 785 प्रति शेयर पर खुला, जो कि 715 रुपये के इश्यू प्राइज की तुलना में 9.79 प्रतिशत ज्यादा है।

वहीं, बीएसई पर क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का आईपीओ (Krystal Integrated Services IPO) आज 795 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो आईपीओ के प्राइस बैंड के मुकाबले 11.19 प्रतिशत अधिक है।

शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का आईपीओ 775 से 785 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से मार्केट में लिस्ट हो सकता है।

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ के लिए बोली लगानी की अवधि निवेशकों की मजबूत मांग के साथ 18 मार्च को समाप्त हो गई थी। कंपनी का 300.13 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 मार्च को खुला और 18 मार्च को बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: Aspire & Innovative IPO: होली के बाद खुलेगा आईपीओ, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें

आईपीओ को निवेशकों से मिला था जोरदार रिस्पांस

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, बोली लगाने के तीसरे दिन क्रिस्टल इंटीग्रेटेड के आईपीओ को 13.21 गुना सब्स्क्राइब किया गया था। इस इश्यू को गैर-संस्थागत निवेशकों से 43.91 गुना की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, कार्यशील पूंजी की जरूरतों, नई मशीनरी की खरीद के लिए पूंजीगत व्यय और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

कंपनी के बारे में-

साल 2000 में शुरू हुई क्रिस्टल इंटेग्रेटेड सर्विस लिमिटेड सुविधा संबंधी मैनेजमेंट प्रबंधन सर्विस प्रदान करती है। कंपनी हाउसकीपिंग, सेनिटाइजेशन, लैंडस्केपिंग, गार्डनिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सर्विस, पेस्ट कंट्रोल, गोदाम प्रबंधन और हवाईअड्डा प्रबंधन जैसी अन्य सर्विस की एक बड़ी रेंज प्रदान करती हैं।

First Published - March 21, 2024 | 10:30 AM IST

संबंधित पोस्ट