facebookmetapixel
Flexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीत

Aspire & Innovative IPO: होली के बाद खुलेगा आईपीओ, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें

Aspire & Innovative IPO: एस्पायर एंड इनोवेटिव आईपीओ 21.97 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 40.68 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।

Last Updated- March 21, 2024 | 9:57 AM IST
Mamata Machinery IPO
Representative Image

Aspire & Innovative IPO: Aspire & Innovative Limited अगले हफ्ते अपना आईपीओ की पेशकश करने वाली है। कंपनी ने बुधवार को इश्यू का प्राइस बैंड भी तय कर लिया। जो निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं वह इसमें निवेश करने से पहले आईपीओ की डिटेल्स जरूर जान लें..

कब खुलेगा आईपीओ?

Aspire & Innovative Advertising Limited का आईपीओ 26 मार्च से लेकर 28 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

क्या है प्राइस बैंड?

कंपनी के आईपीओ के लिए ₹51 से ₹54 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

यह भी पढ़ें: AVP Infracon IPO Listing: धांसू एंट्री के बाद धड़ाम हुए शेयर, पानी में गई निवेशकों की खुशी

क्या है आईपीओ साइज?

एस्पायर एंड इनोवेटिव आईपीओ 21.97 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 40.68 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।

आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए शुद्ध निर्गम का 50 प्रतिशत, खुदरा निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) सेगमेंट के लिए नेट इश्यू का 15 प्रतिशत शामिल है।

कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?

शेयरों की बुधवार, 3 अप्रैल, 2024 को एनएसई इमर्ज (NSE Emerge) पर लिस्टिंग हो सकती है।

कौन हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर?

Hem Securities Limited एस्पायर एंड इनोवेटिव आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

जुटाई गई राशि का इस्तेमाल?

आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए नए गोदामों की स्थापना की लागत के वित्तपोषण में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bharati Hexacomm IPO: एक और टेलीकॉम कंपनी की एंट्री, एयरटेल की कंपनी के आईपीओ के लिए SEBI ने दी मंजूरी

क्या करती है कंपनी?

कंपनी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और सूक्ष्म वित्त संस्थानों (MFIs) के साथ वाणिज्यिक समझौतों के माध्यम से गैर-बैंकिंग और कम बैंकिंग सुविधा वाले ग्राहक वर्गों के लिए उपभोक्ता टिकाऊ उत्पादों की बिक्री और डोरस्टेप डिलीवरी में शामिल है।

First Published - March 21, 2024 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट