facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

Aspire & Innovative IPO: होली के बाद खुलेगा आईपीओ, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें

Aspire & Innovative IPO: एस्पायर एंड इनोवेटिव आईपीओ 21.97 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 40.68 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।

Last Updated- March 21, 2024 | 9:57 AM IST
Mamata Machinery IPO
Representative Image

Aspire & Innovative IPO: Aspire & Innovative Limited अगले हफ्ते अपना आईपीओ की पेशकश करने वाली है। कंपनी ने बुधवार को इश्यू का प्राइस बैंड भी तय कर लिया। जो निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं वह इसमें निवेश करने से पहले आईपीओ की डिटेल्स जरूर जान लें..

कब खुलेगा आईपीओ?

Aspire & Innovative Advertising Limited का आईपीओ 26 मार्च से लेकर 28 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

क्या है प्राइस बैंड?

कंपनी के आईपीओ के लिए ₹51 से ₹54 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

यह भी पढ़ें: AVP Infracon IPO Listing: धांसू एंट्री के बाद धड़ाम हुए शेयर, पानी में गई निवेशकों की खुशी

क्या है आईपीओ साइज?

एस्पायर एंड इनोवेटिव आईपीओ 21.97 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 40.68 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।

आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए शुद्ध निर्गम का 50 प्रतिशत, खुदरा निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) सेगमेंट के लिए नेट इश्यू का 15 प्रतिशत शामिल है।

कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?

शेयरों की बुधवार, 3 अप्रैल, 2024 को एनएसई इमर्ज (NSE Emerge) पर लिस्टिंग हो सकती है।

कौन हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर?

Hem Securities Limited एस्पायर एंड इनोवेटिव आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

जुटाई गई राशि का इस्तेमाल?

आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए नए गोदामों की स्थापना की लागत के वित्तपोषण में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bharati Hexacomm IPO: एक और टेलीकॉम कंपनी की एंट्री, एयरटेल की कंपनी के आईपीओ के लिए SEBI ने दी मंजूरी

क्या करती है कंपनी?

कंपनी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और सूक्ष्म वित्त संस्थानों (MFIs) के साथ वाणिज्यिक समझौतों के माध्यम से गैर-बैंकिंग और कम बैंकिंग सुविधा वाले ग्राहक वर्गों के लिए उपभोक्ता टिकाऊ उत्पादों की बिक्री और डोरस्टेप डिलीवरी में शामिल है।

First Published - March 21, 2024 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट