facebookmetapixel
पिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान

AVP Infracon IPO Listing: धांसू एंट्री के बाद धड़ाम हुए शेयर, पानी में गई निवेशकों की खुशी

AVP Infracon IPO Listing: आईपीओ के तहत 75 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं।

Last Updated- March 20, 2024 | 10:43 AM IST
IPO Listing

AVP Infracon IPO Listing: सड़क बनाने के प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली कंपनी की आज बाजार में एंट्री तो अच्छी हुई, लेकिन लिस्टिंग के बाद ही शेयर गिरने से निवेशकों को निराशा हाथ लगी। आईपीओ के तहत 75 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं।

आज NSE SME पर इसकी 79 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 5 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि ये लिस्टिंग गेन देखते ही देखते ही गायब हो गया क्योंकि शेयर टूट कर 75.05 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गए। इस हिसाब से देखें को आईपीओ निवेशक अब लगभग फ्लैट स्थिति में हैं।

IPO को कैसा मिला भा रिस्पांस

कंपनी के 52.34 करोड़ रुपये के आईपीओ में निवेशकों ने रुचि दिखाई थी, यही कारण रहा कि आईपीओ ओवरऑल यह 21.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ 13 मार्च तो सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसमें बोली लगाने की आखिरी तारीख 15 मार्च थी। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 69,79,200 नए शेयर जारी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Bharati Hexacomm IPO: एक और टेलीकॉम कंपनी की एंट्री, एयरटेल की कंपनी के आईपीओ के लिए SEBI ने दी मंजूरी

कंपनी के बारे में

AVP Infracon कंपनी साल 2009 में बनी थी। एवीपी इंफ्राकॉन सड़क निर्माण के साथ पुल, सिंचाई से जुड़े प्रोजेक्ट्स, फ्लाईओवर बनाने आदि के काम भी करती है।

पिछले दशक में, एवीपी इंफ्राकॉन ने कई सरकारी प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, इसके चलते ये विश्वसनीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के रूप में उभरी है।

ये भी पढ़ें- Zomato ने एक ही दिन में वापस लिया वेज फ्लीट की ‘ग्रीन यूनिफॉर्म’ का फैसला

कंपनी के पास इस कारोबार में 14 वर्षों का अनुभव और 100 से अधिक अनुभवी कर्मचारी (संविदा सहित) हैं। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) दाखिल करने तक इसने 40 परियोजनाएं पूरी कर ली हैं।

कंपनी की वित्तीय सेहत की बात करें तो सितंबर 2023 को समाप्त अवधि के लिए, कंपनी ने 74 करोड़ रुपये का राजस्व और 8.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।

Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।

First Published - March 20, 2024 | 10:43 AM IST

संबंधित पोस्ट