facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

AVP Infracon IPO Listing: धांसू एंट्री के बाद धड़ाम हुए शेयर, पानी में गई निवेशकों की खुशी

AVP Infracon IPO Listing: आईपीओ के तहत 75 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं।

Last Updated- March 20, 2024 | 10:43 AM IST
IPO Listing

AVP Infracon IPO Listing: सड़क बनाने के प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली कंपनी की आज बाजार में एंट्री तो अच्छी हुई, लेकिन लिस्टिंग के बाद ही शेयर गिरने से निवेशकों को निराशा हाथ लगी। आईपीओ के तहत 75 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं।

आज NSE SME पर इसकी 79 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 5 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि ये लिस्टिंग गेन देखते ही देखते ही गायब हो गया क्योंकि शेयर टूट कर 75.05 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गए। इस हिसाब से देखें को आईपीओ निवेशक अब लगभग फ्लैट स्थिति में हैं।

IPO को कैसा मिला भा रिस्पांस

कंपनी के 52.34 करोड़ रुपये के आईपीओ में निवेशकों ने रुचि दिखाई थी, यही कारण रहा कि आईपीओ ओवरऑल यह 21.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ 13 मार्च तो सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसमें बोली लगाने की आखिरी तारीख 15 मार्च थी। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 69,79,200 नए शेयर जारी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Bharati Hexacomm IPO: एक और टेलीकॉम कंपनी की एंट्री, एयरटेल की कंपनी के आईपीओ के लिए SEBI ने दी मंजूरी

कंपनी के बारे में

AVP Infracon कंपनी साल 2009 में बनी थी। एवीपी इंफ्राकॉन सड़क निर्माण के साथ पुल, सिंचाई से जुड़े प्रोजेक्ट्स, फ्लाईओवर बनाने आदि के काम भी करती है।

पिछले दशक में, एवीपी इंफ्राकॉन ने कई सरकारी प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, इसके चलते ये विश्वसनीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के रूप में उभरी है।

ये भी पढ़ें- Zomato ने एक ही दिन में वापस लिया वेज फ्लीट की ‘ग्रीन यूनिफॉर्म’ का फैसला

कंपनी के पास इस कारोबार में 14 वर्षों का अनुभव और 100 से अधिक अनुभवी कर्मचारी (संविदा सहित) हैं। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) दाखिल करने तक इसने 40 परियोजनाएं पूरी कर ली हैं।

कंपनी की वित्तीय सेहत की बात करें तो सितंबर 2023 को समाप्त अवधि के लिए, कंपनी ने 74 करोड़ रुपये का राजस्व और 8.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।

Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।

First Published - March 20, 2024 | 10:43 AM IST

संबंधित पोस्ट