facebookmetapixel
EY ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, FY26 में अब 6.7% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीShirish Chandra Murmu: राजेश्वर राव के बाद शिरीष चंद्र मुर्मू होंगे RBI के डिप्टी गवर्नर, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पदऑटो, कंजम्पशन से ​डिफेंस और क्लीन एनर्जी तक: इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को इन 9 सेक्टर्स पर भरोसाविश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ानएयरपोर्ट फ्रेमवर्क को उड़ान से पहले झटकाOctober Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्ज

Diffusion Engineers का IPO सब्सक्राइब करने के लिए खुला; दांव लगाएं या नहीं, जानें एक्सपर्ट्स की राय

कंपनी का आईपीओ 159-168 रुपये के प्राइस बैंड और 88 शेयरों के लॉट आकार पर उपलब्ध है। ऐसे में निवेशक मिनिमम 88 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं।

Last Updated- September 26, 2024 | 12:49 PM IST
GNG Electronics IPO

Diffusion Engineers IPO opens today: भारी मशीनरी और उपकरण निर्माता डिफ्यूजन इंजीनियर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज यानी 26 सितम्बर को अप्लाई करने के लिए खुल गया है।

आईपीओ के तहत कंपनी 158 करोड़ रुपये तक के 9,405,000 शेयरों का ताजा इश्यू पेश कर रही है। डिफ्यूजन इंजीनियर्स 25 सितंबर, 2024 को एंकर निवेशकों से पहले ही 47.15 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।

कंपनी का आईपीओ 159-168 रुपये के प्राइस बैंड और 88 शेयरों के लॉट आकार पर उपलब्ध है। ऐसे में निवेशक मिनिमम 88 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ के 88 शेयरों के एक लॉट के लिए रिटेल निवेशकों द्वारा आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि 14,784 रुपये है।

बिगशेयर सर्विसेज डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है, जबकि यूनिस्टोन कैपिटल इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है। डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ से प्राप्त फंड का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय (Capital expenditure) आवश्यकताओं की फंडिंग, नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के साथ-साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Diffusion Engineers के IPO का GMP

इस बीच, ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों से पता चलता है कि डिफ्यूजन इंजीनियर्स के गैर-लिस्टेड शेयर आईपीओ प्राइस के अपर एन्ड के मुकाबले 80 रुपये या 48 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे, जो पब्लिक इश्यू के लिए सकारात्मक बाजार भावनाओं को दर्शाता है।

Diffusion Engineers IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं ?

डिफ्यूजन इंजीनियर्स (Diffusion Engineers IPO) को पब्लिक इश्यू के लिए स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट और आनंद राठी रिसर्च समेत ब्रोकरेज से भी अनुकूल समीक्षा मिली है।

क्या डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ को सब्सक्राइब करना चाहिए ?

स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट – लिस्टिंग गेन के लिए करें सब्सक्राइब

स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट के विश्लेषक डिफ्यूजन इंजीनियर्स के पब्लिक इश्यू को लेकर उत्साहित हैं और सलाह देते हैं कि निवेशक संभावित लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म वैल्यू एप्रिएशन दोनों को ध्यान में रखते हुए अप्लाई करने पर विचार कर सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, आईपीओ का पी/ई वैल्यूएशन सही है।

आनंद राठी रिसर्च – सब्सक्राइब करें

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी रिसर्च ने एक नोट में डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ को सब्सक्राइब रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का मूल्य 20.4x के पी/ई पर है। इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद मार्केट कैप 629 करोड़ रुपये है और नेट वर्थ पर रिटर्न 18.5 प्रतिशत है।

आनंद राठी रिसर्च ने कहा, “वैल्यूएशन के मोर्चे पर हमारा मानना ​​है कि कंपनी की कीमत उचित है। इस प्रकार, हम आईपीओ को सब्सक्राइब रेटिंग की सलाह देते हैं।”

First Published - September 26, 2024 | 12:49 PM IST

संबंधित पोस्ट