Zenith Drugs IPO: फार्मा कंपनी जेनिथ ड्रग्स लिमिटेड (Zenith Drugs Limited) ने आज यानी सोमवार को आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया है। कंपनी अपने एसएमई आईपीओ (SME IPO) के जरिए 40.6 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म (NSE SME) पर 27 फरवरी को हो सकती है।
यह भी पढ़ें: GPT Healthcare IPO: प्राइस बैंड 177-186 रुपये पर तय, चेक करें आईपीओ के लॉट साइज समेत अन्य जरुरी डिटेल्स
जो निवेशक Zenith Drugs आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं, वे इससे जुड़ी 10 जरूरी बातें जान लें…
- क्या है प्राइस बैंड?
Zenith Drugs आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 75-79 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। - कब तक कर सकेंगे सब्सक्राइब?
निवेशक आईपीओ को 19 फरवरी से 22 फरवरी तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। - क्या है आईपीओ का साइज?
आईपीओ 51.4 लाख शेयरों का पूरी तरह से ताजा इक्विटी इश्यू है और इश्यू के जरिए कंपनी का टार्गेट 40.6 करोड़ रुपये जुटाने का है। - कैसी है फाइनेंशियल परफॉर्मेंस?
अक्टूबर 2023 को समाप्त अवधि के लिए, कंपनी ने 69.48 करोड़ रुपये का राजस्व और 5.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। - क्या है आईपीओ का उद्देश्य?
आईपीओ से जुटाई गई राशि से कंपनी मशीनरी की खरीद और नए प्लांट की स्थापना, मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग ब्लॉक अपग्रेडेशन, वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। - कौन है लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार
ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज आईपीओ की बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है। - आईपीओ संरचना
ऑफर का लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व है। - कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?
कंपनी के शेयर 27 फरवरी को लिस्ट हो सकते हैं। - Zenith Drugs GMP
अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के शेयर 0 रुपये GMP के साथ कारोबार कर रहे हैं। - जानें कंपनी के बारे में
जेनिथ एक प्रतिष्ठित फार्मास्युटिकल विनिर्माण यूनिट है। फॉर्मूलेशन के विविध पोर्टफोलियो के साथ, यह रोगियों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए दवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: Tolins Tyres IPO: 230 करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी में टायर मैनुफैक्चरिंग कंपनी
First Published : February 19, 2024 | 10:25 AM IST