आईपीओ

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते आ रहे 5 आईपीओ, 7 की होगी लिस्टिंग; पैसे कमाने के लिए रहें तैयार

Vibhor Steel Tubes के IPO की 20 फरवरी को लिस्टिंग होने जा रही है। वहीं, भारत में 'Hyatt' ब्रांड चलाने वाली कंपनी Juniper Hotels IPO 21 फरवरी से 23 फरवरी तक ओपन रहेगा।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- February 18, 2024 | 4:45 PM IST

IPOs next week: पिछला सप्ताह IPO निवेशकों के लिए शानदार रहा। कुछ आईपीओ की लिस्टिंग भी हुई दिसके दौरान उनके शेयर प्राइस बैंड का करीब दोगुना या उससे ज्यादा तक उछाल मार गए। अगले सप्ताह भी शेयर बाजार में 2 मेनलाइन और 3 SME सेगमेंट का आईपीओ ओपन होने जा रहे हैं। इसके साथ ही 5 आईपीओ, जो पहले ही ओपन हो चुके हैं, उनकी लिस्टिंग होने जा रही है। इस बीच, आईये जानते हैं इन सभी आईपीओ के प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज और IPO Date जैसी जरूरी डिटेल्स

मेनलाइन सेगमेंट IPO

19 फरवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में 2 IPO मेनलाइन सेगमेंट के खुलने जा रहे हैं। इसमें पहला आईपीओ है लग्जरी होटल डेवलपमेंट कंपनी- जूनिपर होटल्स (Juniper Hotels) का और दूसरा- हेल्थकेयर कंपनी जीपीटी हेल्थकेयर (GPT Healthcare)।

1. Juniper Hotels IPO: भारत में ‘Hyatt’ ब्रांड चलाने वाली लग्जरी होटल डेवलपमेंट कंपनी जूनिपर होटल का IPO 21 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक ओपन रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 342 से 360 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की इस कंपनी की योजना 1,800 करोड़ रुपये जुटाने की है।

चूंकि, इसके आईपीओ की लॉट साइड 40 शेयरो की है, ऐसे में जो भी निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं, उन्हें 14,400 रुपये का कम से कम निवेश करना होगा। 26 फरवरी को IPO के शेयर निवेशकों को अलॉट हो सकते हैं और 28 फरवरी को इसकी लिस्टिंग हो सकती है। इस आईपीओ की लिस्टिंग BSE और NSE, दोनों पर होगी।

2. GPT Healthcare IPO: भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र की हेल्थकेयर कंपनी जीपीटी हेल्थकेयर का आईपीओ 22 फरवरी से 26 फरवरी तक ओपन रहेगा। इस आईपीो का प्राइस बैंड अभी तक तय नहीं हो पाया है। कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग BSE और NSE, दोनों पर होगी।

इसके लॉट साइज के बारे में भी अभी जानकारी आनी बाकी है। हालांकि, इसके IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 27 फरवरी और लिस्टिंग 29 फरवरी को होने की संभावना है।

SME सेगमेंट IPO

आने वाले सप्ताह में छोटी और मंझोली (SME) सेगमेंट की 3 कंपनियों का भी आईपीओ आने वाला है। इसमें साधव शिपिंग लिमिटेड, डीम रोल टेक लिमिटेड, जेनिथ ड्रग्स लिमिटेड शामिल हैं। आइये एक-एक कर जानते हैं सबकी डिटेल-

1. Sadhav Shipping Limited IPO: विदेशों में तेल और गैस के एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन को लेकर काम करने वाली इस कंपनी का आईपीओ 23 फरवरी को ओपन होगा और 27 फरवरी को क्लोज हो जाएगा। कंपनी इस आईपीओ के 38.18 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए प्राइस बैंड 95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

इसके लिए लॉट साइज 1,200 शेयरों की है। इसलिए जो भी निवेशक इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं उन्हें कम से कम 1,14,000 रुपये लगाना होगा। आईपीओ की लिस्टिंग NSE पर 1 मार्च को हो सकती है। शेयरों का अलॉटमेंट 28 फरवरी को होने की संभावना है।

2. Deem Roll Tech Limited IPO: डीम रोल टेक का आईपीओ 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक ओपन रहेगा। कंपनी की योजना 29.26 करोड़ रुपये जुटाने की है।

कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 129 रुपये प्रति शेयर तक किया है, जबकि इसकी लॉट साइज 1000 है। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 1,29,000 निवेश करना होगा। इसके IPO की लिस्टिंड NSE पर 27 फरवरी को हो सकती है। 23 फरवरी को शेयरों का अलॉटमेंट भी हो जाएगा।

बता दें कि डीम रोल टेक लिमिटेड स्टील और एलॉय रोल बनाती है जो अमेरिका, जर्मनी, यूरोप, ओमान, UAE, साउथ अफ्रीका सहित 10 से अधिक देशों में निर्यात किया जाता है। कंपनी की भारत में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं जिनमें से पहली- मेहसाणा, गुजरात, दूसरी-पश्चिम बंगाल के हुगली में दादपुर यूनिट और तीसरी- अहमदाबाद, गुजरात में है।

3. Zenith Drugs Limited IPO: इस फार्मा कंपनी का आईपीओ 19 फरवरी को ओपन हो जाएगा और 22 फरवरी को क्लोज। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 75 से 79 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसकी योजना आईपीओ के जरिये 40.68 करोड़ रुपये जुटाने की है।

इसके लिए लॉट साइज 1600 शेयरों का है। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 1,26,400 रुपये का निवेश करना होगा। IPO निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 23 फरवरी और लिस्टिंग 27 फरवरी को हो सकती है।

7 IPO की होगी लिस्टिंग

अब इन सबके अलावा पिछले दिनों आए उन कंपनियों की बात करते हैं, जिनके आईपीओ अब क्लोज हो चुके हैं और शेयरों का भी अलॉटमेंट हो चुका है। अब बारी है शेयर बाजार में एंट्री मारने की। इनमें 5 कंपनियों के आईपीओ शामिल हैं।

SME सेगमेंट के WTI Cabs IPO की लिस्टिंग 19 फरवरी को हो जाएगी। वहीं SME सेगमेंट के ही Thaai Casting IPO, Kalahridhaan Trendz IPO, Atmastco IPO, Interiors and More IPO, Esconet Technologies की लिस्टिंग 23 फरवरी को होने जा रही है। इन सभी आईपीओ की लिस्टिंग NSE पर होगी।

इसके अलावा एक मेनलाइन सेगमेंट के आईपीओ की भी लिस्टिंग BSE, NSE पर होने जा रही है। Vibhor Steel Tubes की लिस्टिंग 20 फरवरी को होगी। कंपनी के आईपीओ 13 फरवरी को ओपन हुए थे और 15 फरवरी को इनकी क्लोजिंग थी।

First Published : February 18, 2024 | 4:45 PM IST